लालू का आलू छील कर फेंकने वाली बिहार की बूढ़ी माँ का जिक्र PM मोदी ने क्यों किया? 25 सेकंड का वीडियो वायरल

बिहार की बूढ़ी माँ ने गिनाए भाजपा द्वारा दी गई सुविधाएँ

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (1 नवंबर, 2020) छपरा में एक चुनावी भाषण में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान भाजपा द्वारा गरीबों को दी गई योजनाओं को गिनवाते हुए उन्होंने एक बूढ़ी महिला का भी जिक्र किया।

छपरा की चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने बताया कि बिहार के एक गाँव की किन्हीं बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उन महिला से पूछता है कि मोदी को क्यों वोट दोगी? आखिर मोदी ने तुम्हारे लिए किया क्या है? पीएम ने बताया कि उस वीडियो ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा, “उस गाँव की महिला, उस माँ ने उसके सवाल का एक साँस में जवाब देना शुरू कर दिया। जब वो जवाब दे रही थीं तो जो सवाल पूछने वाला था, उसका चेहरा लटक गया।“

https://twitter.com/BJP4India/status/1322774058681860096?ref_src=twsrc%5Etfw

उक्त वीडियो में उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा, “मोदी हमरा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, वृद्धापेंशन दे तारें, लैट्रिन देलें, गैस देलें। मोदी हमरा के गैस देहलन। हुनका के भोट ना देब त तोहरा के देब? ललुआ के अलुआ छीन के बिग देब हम।”

मतलब “मोदी ने मुझे नल दिया, राशन दिया, कोटा दिया, बिजली दिया और वृद्धापेंशन दिया। शौचालय और गैस चूल्हा भी दिया। मोदी को वोट नहीं दूँगी तो तुम्हें दूँगी क्या? लालू यादव का तो मैं आलू छील कर फेंक दूँगी।”

रैली के दौरान पीएम ने यह भी कहा, “आप लोगों का यह प्यार, यह अपनापन कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा। उनकी रातों की नींद उड़ गई है, बौखलाहट में वे मोदी को गाली दे रहे हैं। मुझे गाली दे दीजिए, लेकिन बिहार की जनता पर गुस्सा मत उतारिए, उनके चेहरे से हँसी गायब हो गई है।”

गौरतलब है कि मोदी ने रैली में कहा कि बिहार के लोगों को और उनकी भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते। उन्होंने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि ये अपने परिवार के लिए पैदा हुए हैं, अपने परिवार के लिए जी रहे हैं, अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं। उन्हें न बिहार से कोई लेना-देना है और न बिहार की युवा पीढ़ी से कोई लेना-देना है। उन्होंने कहा कि आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं।

बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान हुआ। 3 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएँगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया