12 करोड़ किसानों के बैंक में मोदी 1 क्लिक से भेजेंगे ₹25,000 करोड़

किसाम सम्मान निधि योजना की पहली किस्त होगी जारी

बजट सत्र में किसान सम्मान निधि योजना पर हुई घोषणा के बाद इसकी पहली किस्त सरकार द्वारा रविवार (फरवरी 24, 2019) को जारी करेंगे।

गोरखपुर में राष्ट्रीय किसान सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक क्लिक में देश के 12 करोड़ किसानों के खाते में ₹25,000 करोड़ की रकम ट्रांस्फर करेंगे।

यह योजना किसानों को प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक मदद देने के लिए अब तक की सबसे अहम योजना है। इस पूरी योजना पर ₹75,000 करोड़ खर्च आने का अनुमान है। इसके तहत किसानों को सालाना ₹6,000 तीन किस्तों में दिए जाएँगे।

खबरें थी कि चुनाव के प्रचार शुरू होने से पहले ही इस योजना की पहली किस्त किसानों के खातों में डाल दी जाएगी। इसी दिशा में प्रधानमंत्री पहली किस्त रविवार को जारी करेंगे। बता दें कि यह राशि छोटे और सीमांत किसानों को दी जा रही है।

नवभारत में छपी ख़बर के अनुसार उनके सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने सूचना दी है कि इस योजना का ग्राउंड वर्क पूरा हो चुका है।

किसान मोर्चा अध्यक्ष राजा वर्मा ने कहा कि किसानों के लिए यह अपनी तरह की पहली स्कीम है, जो देश विकास के लिए रीढ़ है। अकेले यूपी में ही 90 लाख छोटे और मझोले किसानों को इस स्कीम से लाभ होने वाला है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया