वीडियो में देख सकते हैं कि आजतक के पत्रकार ने फहाद से पूछा कि उनका दिन कैसा गया और नामांकन के दौरान क्या-क्या हुआ। इसी सवाल के बाद उनकी बिना एक आँसू गिराए सिसकती आवाज में वीडियो सामने आई। अब ये वीडियो हर जगह वायरल है।
वीडियो में वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें नहीं पता मीडिया में खबर कैसे फैली। शायद कुछ लोगों ने जानबूझकर फैलाई होगी। आगे वो कहते हैं कि जैसे ही उनसे जुड़ी खबर समाचार में आई हर किसी ने उनके लिए प्रार्थना करनी शुरू कर दी और सबकी दुआ कबूल हो गई।
एनसीपी शरद पवार पार्टी के उम्मीदवार फहद अहमद का आवेदन स्वीकार. वह अब नवाब मलिक की बेटी सना मलिक के खिलाफ अणुशक्ति नगर से एमवीए के उम्मीदवार हैं. आजतक संवाददाता की फहद अहमद के साथ ख़ास बातचीत#ReporterDiary | (@saurabhv99) pic.twitter.com/uBSOXdJVgZ
— AajTak (@aajtak) October 30, 2024
वह कहते हैं उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी अपने क्षेत्र को दे दी है। वो अपनी जिंदगी भर उन लोगों के लिए काम करेंगे जिन्होंने अल्लाह से उनके लिए दुआ माँगी। वो हमेशा सबके कर्जदार रहेंगे।
फहाद कहते हैं- ये उन्हीं की दुआ है कि मेरा फॉर्म आज एक्सेप्ट हुआ। वो झूठी खबर थी कि मेरा फॉर्म रिजेक्ट किया गया। कानून कहता है कि एक प्रत्याशी कितने भी बार हलफनामा दायर कर सकता है जो हलफनामा सटीक होगा उसे स्वीकार कर लिया जाएगा।
फहाद ने कहा, “बाबा साहेब ने आज अपनी ताकत दिखाई जो संविधान में वो लिखकर चले गए वो हुआ। इसलिए मैं प्रशासन का धन्यवाद देता हूँ।”
पत्रकार ने उनसे पूछा कि वो आखिर भावुक क्यों हुए? इस पर फहाद ने कहा कि वो आउख इसलिए हुए क्योंकि उन्होंने कभी किसी को पैसा नहीं दिया, लेकिन जब मैं बाहर आया तो सब रो रहे थे, तो मैं खुद को रोक नहीं पाया।
Same energy.. https://t.co/c5xSFy9gqI pic.twitter.com/4VeJziMKA8
— Khajim Deshmukh (@DeshmuKhajim1) October 30, 2024
फहाद की यह वीडियो देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि फहाद इतना रो रहे हैं फिर आँसू क्यों नहीं दिख रहा। कोई कह रहा है कि एक्टिंग में स्वरा भास्कर को नहीं बल्कि फहाद को होना चाहिए था।
कोई उस वीडियो को याद कर रहा है जिसमें एक समाजवादी पार्टी के नेता महात्मा गाँधी की मूर्ति को देख रो रहे थे।
Instead of @ReallySwara he should be in acting https://t.co/UeytS3mClw
— Yugadharma (@yuglimba) October 30, 2024
बता दें कि फहाद अहमद ने हाल में ही समाजवादी पार्टी को छोड़ एनसीपी ज्वाइन की थी। इसके बाद उन्हें प्रत्याशी बनाया गया। अणुशक्ति नगर में उनके सामने एनसीपी (अजीत पवार) की प्रत्याशी सना मलिक होंगी। हाल में सना ने फहाद के लिए कहा था कि किसी एक्ट्रेस के शौहर होने से अच्छा है नवाब मलिक की बेटी होना।