केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस, 31 जनवरी तक देना होगा जवाब

अरविंद केजरीवाल ने की दिल्ली में सेना की तैनाती की माँग

दिल्ली में चल रहे चुनाव प्रचार के बीच चुनाव आयोग ने केजरीवाल को एक नोटिस जारी किया है। आचार संहिता उल्लंघन मामले में जारी नोटिस का जवाब केजरीवाल को 31 जनवरी तक देना होगा।

बीते 13 जनवरी को मकरसंक्रांति के अवसर पर तीस हजारी कोर्ट में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें जगह मिले तो कोर्ट और बार में भी मोहल्ला क्लीनिक खोल देंगे। हम दिल्ली के सभी कोने में मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए तैयार हैं, जिसके लिए 3-4 कमरों की आवश्यकता होती है। केजरीवाल द्वारा दिए गए इस बयान की बीजेपी ने अगले ही दिन 14 जनवरी को चुनाव आयोग से शिकायत कर दी और कहा कि केजरीवाल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, जिस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए।

चुनाव आयोग द्वारा केजरीवाल को जारी किया गया नोटिस

चुनाव आयोग द्वारा केजरीवाल को जारी किया गया नोटिस

बीजेपी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी कर शुक्रवार शाम 5 बजे तक हर हाल में जवाब देने के लिए कहा है। वहीं किसी भी स्थित में नोटिस का जवाब ने देने पर आयोग फ़िर से आगे की कार्रवाई करेगा।

https://twitter.com/ANI/status/1222853791101251585?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया