‘पश्चिम बंगाल में लागू होगा NRC, किसी भी हिन्दू को नहीं छोड़ना पड़ेगा देश’

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया एनआरसी पश्चिम बंगाल में लागू किया जाएगा

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार (सितंबर 25, 2019) को पश्चिम बंगाल के लोगों को आश्वासन देते हुए बयान दिया कि राज्य में एनआरसी लागू होगा, लेकिन एक भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने इस दौरान टीएमसी का जिक्र किए बिना एनआरसी पर फैलाए जा रहे भ्रम पर भी बात की। उन्होंने बताया कि कुछ राजनैतिक दल आमलोगों में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान महासचिव ने बताया, “भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव के तौर पर मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि NRC को लागू किया जाएगा, लेकिन किसी भी हिंदू को देश नहीं छोड़ना होगा। प्रत्येक हिंदू को नागरिकता दी जाएगी।”

https://twitter.com/IndiaTVHindi/status/1176813994167848960?ref_src=twsrc%5Etfw

विजयवर्गीय ने लोगोंं को संबोधित करते हुए बताया कि वे जल्द ही संसद में नागरिक संशोधन विधेयक पेश करेंगे और इसके आधार पर एनआरसी पर जाँच शुरू होगी। उन्होंने लोगों से कहा, पश्चिम बंगाल में पाकिस्तान और बांग्लादेश के हिन्दू रह सकेंगे और बाकी अवैध प्रवासियों को बाहर किया जाएगा।

https://twitter.com/Oneindia/status/1176820368138371077?ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में बंगाल में टीएमसी सरकार है। जिसने लोगों को राज्य में एनआरसी लागू नहीं करने का विश्वास दिया हुआ है, लेकिन बावजूद इसके राज्य में एनआरसी लागू होने की अटकलों के बीच सैकड़ों लोग जन्म प्रमाण पत्र और सरकारी दस्तावेज लेने के लिए बंगाल के तमाम अन्य हिस्सों में सरकारी तथा नगर निगम कार्यालयों के बाहर कतार में खड़े देखे जा रहे हैं। जिससे स्पष्ट है कि वो कहीं न कहीं राज्य में एनआरसी लागू होने की तैयारी में पहले से ही जुटे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया