जो लोग सत्ता में वो असली टुकड़े-टुकड़े गैंग, हर देशभक्त भारतीय को चिंतित होना चाहिए: पी चिदंबरम

पूर्व गृमंत्री और कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम

साल 2019 में 106 दिन तक तिहाड़ में रहने के बाद कॉन्ग्रेस के दिग्गज़ नेता पी चिदंबरम अभी पिछले महीने जेल से रिहा हुए और तब से वे लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज मोदी सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधने की कोशिश की है। उन्होंने आज नागरिकता संशोधन कानून और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं।

पी चिदंबरम ने अमेरिकी पत्रिका के लोकतंत्र सूचकांक को आधार बनाकर मोदी सरकार को घेरा है। जिसमें भारत ने अपनी रैंकिंग में गिरावट दर्ज की है। इस रैंकिंग के आधार पर कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में लोकतांत्रिक संस्थाओं को शक्तिहीन किया गया है और सत्ता में बैठे लोग असली ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ हैं।

https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1220234512044453889?ref_src=twsrc%5Etfw

उल्लेखनीय है कि पूर्व गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत लोकतंत्र सूचकांक में 10 स्थान लुढ़क गया। पिछले दो साल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर नजदीकी नजर रखने वाला कोई भी व्यक्ति यह जनता है कि लोकतंत्र को कुचला गया है और लोकतांत्रिक संस्थाओं को शक्तिहीन किया गया है।”

https://twitter.com/NewsWingNews/status/1220285359465975808?ref_src=twsrc%5Etfw

इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया, “जो लोग सत्ता में हैं वो असली टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं।” चिदंबरम ने कहा, “भारत जिस दिशा में बढ़ रहा है उससे दुनिया सशंकित है। हर देशभक्त भारतीय को चिंतित होना चाहिए।”

यहाँ बता दें कि आज सत्ताधारियों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा बताने वाले कॉन्ग्रेस नेता पी चिंदंबरम और उनकी पार्टी सत्ता में खुद भी 10 साल तक रही है। लेकिन शायद उन्हें ये नहीं याद कि उन्होंने कॉमनवेल्थ, टाटा ट्रक और नौसेना टोही विमान जैसे घोटालों को करके किस तरह देश को चूना लगाया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया