‘व्रत में यहाँ आना कठिन, खाना खाए बगैर जाना पड़ता है’: PM मोदी ने हँसते-हँसाते सूरत में किया ₹3400 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, 4-P मॉडल का जिक्र भी

सूरत में पीएम मोदी (फोटो साभार: ABP)

अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव से गुजरने वाले गुजरात (Gujarat) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (29 सितंबर 2022) को सूरत में 3,400 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और जनता को समर्पित किया। पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं और खानपान की बात की। उन्होंने कहा, “वैसे नवरात्रि के समय मेरे जैसे व्यक्ति के लिए सूरत आना… सूरत आना आनंदायक है… अच्छा लगता है, लेकिन नवरात्रि का व्रत चल रहा हो तब सूरत आना कठिन लगता है। सूरत आओ और सूरती खाना खाए बिना जाओ….। बता दें कि गुजरात दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार हो रहे 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन अहमदाबाद में करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद घरों के निर्माण में भी तेजी आई और सूरत में गरीब एवं मध्यम वर्ग को सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के तहत देश भर में करीब 4 करोड़ गरीब मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है। इनमें से 32 लाख गुजरात से और 1.25 लाख सूरत से हैं।

सूरत को मिनी इंडिया बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सूरत जनभागीदारी, एकजुटता और एकता का महान उदाहरण है। यह मिनी इंडिया है, यहाँ पूरे भारत के लोग रहते हैं। नवरात्रि के चल रहे समारोहों के दौरान गुजरात में बुनियादी ढाँचे, खेल और आध्यात्मिक स्थलों की आधारशिला रखना मेरा सौभाग्य है।”

पीएम मोदी ने सूरत के विकास की सराहना की और कहा, “सूरत को हवाई अड्डे से जोड़ने वाली सड़क शहर की संस्कृति, समृद्धि और आधुनिकता को दर्शाती है। आज यहाँ से कितनी उड़ानें निकलती हैं।” उन्होंने कहा कि सूरत के विकास में 4पी मॉडल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस सदी के शुरुआती दशकों में जब 3पी मॉडल यानी सार्वजनिक, निजी और साझेदारी पर चर्चा होती थी तो सूरत का 4पी मॉडल यानी लोग, सार्वजनिक, निजी और साझेदारी मॉडल सूरत को विशेष बनाता था।

अपनी गुजरात यात्रा से पहले पीएम मोदी ने बुधवार को ट्विटर पर अहमदाबाद में एक ड्रोन शो की तस्वीरें साझा की थी। अहमदाबाद में राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन की तैयारी से यह संबंधित था। बात दें कि अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी गुरुवार और शुक्रवार को अहमदाबाद, गाँधीनगर, सूरत, भावनगर और अंबाजी का दौरा करेंगे। इन जगहों पर विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे या उसका लोकार्पण करेंगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया