PM मोदी ने तमिल में पत्र भेजकर कहा- Happy Birthday, तिहाड़ में बंद चिदंबरम ने कहा- अभिभूत हूँ

पी चिदंबरम ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया मोदी द्वारा भेजा गया पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को तमिल भाषा में पत्र लिख कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी हैं। पी चिदंबरम के कहने पर उनके परिवार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस पत्र को शेयर किया। पत्र के साथ चिदंबरम का मोदी को जवाब भी आया। पी चिदंबरम का जन्मदिन पिछले सोमवार (सितम्बर 16, 2019) को था। कई कॉन्ग्रेस नेताओं ने उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दी थीं। कॉन्ग्रेस के उनके साथियों ने भाजपा पर चिदंबरम को फँसाने का आरोप लगाया था।

पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा कि वह अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी द्वारा बधाई पत्र पाकर अभिभूत हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने लिखा कि वह पीएम मोदी की इच्छा के मुताबिक जनता की सेवा करना चाहते हैं लेकिन उनकी राह में मोदी सरकार की जाँच एजेंसियाँ आ रही हैं। देखिए चिदंबरम का ट्वीट और पीएम मोदी द्वारा भेजा गया पत्र:

https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1176482434906501121?ref_src=twsrc%5Etfw

पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में अभी तिहार जेल में बंद हैं। इससे पहले उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया था। चिदंबरम ने ख़ुद के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जल्द लौटेंगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया