तेलंगाना में PM मोदी का स्वागत नहीं करेंगे सीएम KCR, 5वीं बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन: आधिकारिक निमंत्रण न देने का लगाया है आरोप, BJP बोली- ‘वो जलते हैं’

सीएम केसीआर और पीएम मोदी (फोटो साभार: इंडिया टुडे)

दक्षिण भारत के दो दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज तेलंगाना पहुँचेंगे। कहा जा रहा है कि इस दौरान वहाँ के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) उनका स्वागत नहीं करेंगे। ये पाँचवीं बार हो रहा है, जब KCR प्रधानमंत्री की अगवानी ना करके प्रोटोकॉल को तोड़ रहे हैं। प्रोटोकॉल के तहत जब प्रधानमंत्री किसी राज्य में जाते हैं तो वहाँ का मुख्यमंत्री उन्हें लेने पहुँचता है।

सीएम KCR के बजाए पार्टी के विधायक तलसानी श्रीनिवास यादव प्रधानमंत्री को रिसीव करने जाएँगे। बता दें कि दो दिन पहले ही तेलंगाना की सत्ताधारी TRS ने केंद्र की सत्ताधारी भाजपा पर आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उन्हें औपचारिक निमंत्रण नहीं भेजा गया था। इसके बदले उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कहा गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (RFCL) का उद्घाटन करने वाले हैं। इसमें भाग लेने के लिए केसीआर को भी निमंत्रण भेजा गया था। RFCL के सीईओ ने खुद कहा है कि उन्होंने निमंत्रण पत्र अपने हाथों से राज्य के मुख्य सचिव को सौंपा है। इसके साथ ही मंत्रालय ने निमंत्रण पत्र की कॉपी भी ट्विटर पर साझा की थी।

तेलंगाना पहुँचने के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद RFCL का उद्धाटन करेंगे। इसके बाद वे 990 करोड़ रुपए की लागत से बने 5.10 किलोमीटर लंबी भद्राचलम रोड-सत्तुपल्ली नई रेलवे लाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही पीएम 2,268 करोड़ रुपए की लागत वाली कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

निमंत्रण नहीं मिलने का आरोप लगाकर केसीआर प्रधानमंत्री का ना तो बेगमपेट हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी करेंगे और न ही RFCL के आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। केसीआर प्रधानमंत्री की अगवानी और उनके साथ कार्यक्रमों में मंच साझा करने से बचते रहे हैं।

नवंबर 2020 जब पीएम मोदी ने भारत बायोटेक का दौरा किया था तो केसीआर ने उस वक्त भी निमंत्रण देने की बात कहकर उनकी अगवानी नहीं की थी। जब पीएम मोदी चिन्ना जीयर आश्रम में स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का अनावरण करने और ICRISAT की 50वीं वर्षगाँठ में भाग लेने गए थे, तब भी सीएम केसीआर ने उनसे मुलाकात नहीं की थी।

इसी तरह मई 2022 में ISB के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुँचे पीएम मोदी का केसीआर ने स्वागत नहीं किया था। इस दौरान बेगमपेट हवाईअड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने केसीआर और उनकी पार्टी TRS पर तीखा हमला किया था।

इस साल जून में जब पीएम मोदी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए हैदराबाद गए थे, उस वक्त भी के चंद्रशेखर राव ने उनका स्वागत नहीं किया। उस समय TRS के नेताओं ने कहा था कि मोदी का यह दौरा पूरी तरह से राजनीतिक है और प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता नहीं है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया