‘जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसमें पाक अधिकृत कश्मीर भी आता है… जान दे देंगे इसके लिए’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में आज (अगस्त 6, 2019) बहस के दौरान पाकिस्तान द्वारा अधिकृत कश्मीर पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। और कश्मीर की सीमा में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भी आता है… जान दे देंगे इसके लिए।”

https://twitter.com/ANI/status/1158617071225311232?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि कल गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर को लेकर सालों से चल रही असंमजस की स्थिति को दूर करते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370(1) के अलावा अनुच्छेद 370 के सभी खंड हटाने का मोदी सरकार का निर्णय
राज्यसभा में पेश किया था। इसके बाद शाम में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल भी 125-61 मतों से राज्यसभा में पास हो गया था।

https://twitter.com/BJP4India/status/1158620073013084160?ref_src=twsrc%5Etfw

लोकसभा में कॉन्ग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी अलग ही राग छेड़ते दिखे। उन्होंने बेतुकी बात कहते हुए कश्मीर मसले को UN का मसला बता दिया। इस पर अमित शाह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अब कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र मॉनिटर करेगा?

अमित शाह ने कल राज्यसभा में बताया कि अनुच्छेद 370 (1) के अलावा सभी खंड राष्ट्रपति के अनुमोदन से खत्म होंगे। साथ ही कहा कि राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया