‘हम न इधर के, न उधर के… हमें ट्रांसजेंडर घोषित कर दें’ – कॉन्ग्रेसी मुख्यमंत्री ने चली केजरीवाल की ‘चाल’

पुडुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री वी नारायण सामी

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और केंद्र सरकार के बीच खींचतान अभी भी जारी है। राज्य में कभी योजनाओं को लागू करने तो कभी किसी आदेश को लेकर मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और उप-राज्यपाल किरण बेदी के बीच आपसी मतभेदों की ख़बर अक्सर सामने आती रहती है। ऐसे में दिल्ली के सीएम केजरीवाल से ड्रामा की ट्रेनिंग लेते हुए उन्होंने सारे आरोप केंद्र सरकार पर लादने की राजनीति चली। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा है कि इससे बेहतर तो केंद्र सरकार द्वारा हमें ‘ट्रांसजेंडर’ ही घोषित कर दिया जाए।

https://twitter.com/ANI/status/1197559102332948480?ref_src=twsrc%5Etfw

ख़बर के अनुसार, मुख्यमंत्री वी नारायण सामी ‘भारत के राजकोषीय संघवाद को चुनौती’ कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को जब जैसा मन करता है उस हिसाब से हमारे साथ व्यवहार करती है। उन्होंने कहा कि इससे अच्छा है सरकार हमें ट्रांसजेडर घोषित कर दे। हम न इधर के रह गए हैं और न उधर के रह गए हैं। यही हमारी स्थिति बन गई है।

केंद्र पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा,

”जीएसटी समेत कई योजनाओं के लिए केंद्र सरकार अपनी सुविधानुसार पुडुचेरी को ट्रीट कर रही है जबकि अन्य कार्यक्रमों के लिए पुडुचेरी के साथ केंद्र शासित प्रदेश जैसा व्यवहार किया जा रहा है।” 

इसके आगे उन्होने कहा कि केंद्र शाषित प्रदेश को योजनाओं का 30 फ़ीसदी का शेयर मिलता है, जबकि बाक़ी हिस्सा केंद्र को ही चला जाता है। सीएम सामी ने यह दावा किया कि केंद्र सरकार अनुदान के बजट में 30 प्रतिशत से 26 प्रतिशत तक की कटौती करने के अलावा अनुदान के आवंटन में पुडुचेरी की अनदेखी कर रही है। उन्होंने मुफ़्त चावल योजना में आने वाली समस्याओं का भी ज़िक्र किया और कहा कि केंद्र का अपेक्षाकृत कम सहयोग और प्रशासनिक स्तर पर आने वाली दिक्कतें हमारी सरकार के लिए शर्मसार कर देती है।

बता दें कि इससे पहले नारायण सामी ने उप-राज्यपाल किरण बेदी को तानाशाह बताया था। किरण बेदी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा था, ”वह एक तानाशाह की तरह काम कर रही हैं और जर्मन तानाशाह ऐडॉल्फ हिटलर की बहन लगती हैं। वह मंत्रिमंडल के हर फ़ैसले में बाधा बनकर खड़ी हो जाती हैं।”

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी किरण बेदी को तानाशाह कह देने तक पर ही नहीं  नहीं रुके बल्कि उन्होंने इससे एक क़दम आगे बढ़ते हुए कहा था, ”जब भी मुझे किरण बेदी की ओर से हमारे फैसलों को नामंज़ूर करने से जुड़ी फाइलें मिलती हैं तो मेरा ख़ून खौल उठता है और मैं झुँझला जाता हूँ।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया