‘ये मोदी सरकार के उकसाने से हुआ है’: ‘किसान आंदोलन’ में दलित की हत्या पर बोले टिकैत – हजारों करोड़ देकर हमें बदनाम करने की कोशिश

राकेश टिकैत (फाइल फोटो साभार: जी न्यूज)

हरियाणा के सिंघू बॉर्डर पर शुक्रवार (15 अक्टूबर 2021) को लखबीर सिंह नाम के व्यक्ति की निहंगों द्वारा बर्बर हत्या किए जाने के मामले में राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले में राकेश टिकैत ने पहले से अपेक्षित तरीके से बयान दिया है। टिकैत ने इस हत्याकांड का ठीकरा केंद्र सरकार के सिर पर फोड़ा। उन्होंने दावा किया कि केंद्र के लोगों ने उकसाकर ये हत्या करवाई है। संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही इससे पल्ला झाड़ चुका है।

एबीपी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए टिकैत ने कहा, “किसान संगठनों का इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं है, ये हत्या किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंनें कहा कि सरकार ने प्रशासन को आंदोलन को बदनाम करने के लिए हजारों-करोड़ों रुपए दिए है। सिंघू बॉर्डर पर हुई घटना सरकार के उकसावे के कारण हुई है।”

https://twitter.com/ABPNews/status/1449253598240595969?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं लखीमपुर खीरी हिंसा का ठीकरा टिकैत ने बीजेपी पर फोड़ा और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई कत्ल करेगा तो उसके खिलाफ तो फ्रंट बनेगा ही। उन्होंने आगे कहा कि देश में बोलने की आजादी है और हम बोलेंगे। टिकैत ने ये कहा कि अजय मिश्रा के इस्तीफे तक आंदोलन चलता रहेगा। साथ ही जल्द ही वो लखीमपुर में जिन पाँच लोगों की जानें गई थीं, उनके परिवार से भी मिलने जाएँगे। टिकैत का मानना है कि वो परिवार डरा-सहमा है और पहले वहाँ काफी भीड़ भी थी, लेकिन अब ठीक समय है।

आशीष मिश्रा के मामले में राकेश टिकैत ने यूपी पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस आशीष मिश्रा से पूछताछ नहीं कर रही है। अगर पूछताछ करनी है तो वो उसे गेस्ट हाउस से थाने ले जाए।

लखनऊ में पंचायत बुलाने की स्थिति में परमीशन लेने के सवाल पर राकेश टिकैत ने साफ कहा कि वो अगर कोई पंचायत बुलाएँगे तो इसके लिए कोई अनुमति नहीं लेगें। टिकैत ने मुजफ्फरनगर में पंचायत बुलाए जाने के दौरान प्रशासनिक अनुमति नहीं लेने की बात स्वीकार की और कहा कि 30-35 साल से ऐसे कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ले रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि जो कुछ भी हुआ वह गलत है। किसी ने उसे मार डाला और बाद में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। मामला जाँच के अधीन है। इससे हमारा विरोध को प्रभावित नहीं करेगा।

https://twitter.com/ndtv/status/1449243922786439170?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया