सीतामढ़ी से अयोध्या का सफर होगा आसान: CM योगी ने किया राम-जानकी मार्ग के निर्माण का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार के सीतामढ़ी में जनता को संबोधित करते हुए राम जानकी मार्ग के निर्माण का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अयोध्या और सीतामढ़ी को जोड़ने वाले एक मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, जिसका नाम राम-जानकी मार्ग होगा। इससे श्रद्धालु 5-6 घंटे में अयोध्या से सीतामढ़ी सफर कर पाएँगे।

https://twitter.com/ANI/status/1323204378547769344?ref_src=twsrc%5Etfw

इस जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सरकार कैसी होनी चाहिए इस पर भी बात की। उन्होंने याद दिलाया कि 6 साल पहले देश की जनता ने जब पीएम मोदी के हाथ में देश की भागदौड़ सौंपी थी, उससे पहले देश में जाति के नाम पर, परिवार के नाम पर, मजहब के नाम पर, क्षेत्र और भाषा के नाम पर राजनीति होती थी। लेकिन पीएम मोदी ने यह सब बदल कर गाँव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं के लिए समाज के प्रत्येक तबके के उत्थान के लिए, कार्य करते हुए सबको केवल ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा दिया।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1323187672400060416?ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर बिहार में नेपाल से सटे सीतामढ़ी जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने सीता के जन्मस्थान के रूप में मशहूर सीतामढ़ी के लोगों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir) की शुभकामनाएँ दी। साथ ही कि अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच राम-जानकी मार्ग का ऐलान किया।

https://twitter.com/BJP4Bihar/status/1323195615170371585?ref_src=twsrc%5Etfw

अपनी इन चुनावी रैलियों में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राजद और कॉन्ग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजद और कॉन्ग्रेस सिर्फ विभाजन की राजनीति करते हैं। पहले इन्होंने देश बाँटा, अब जाति-मजहब के आधार पर लोगों को बाँट रहे है। 

आगे वह बोले, “राजद-कॉन्ग्रेस ने गरीबों को मकान, बिजली, गैस कनेक्शन, रोजगार, स्वास्थ्य बीमा, किसान सम्मान निधि नहीं दिया, बल्कि हड़पने का काम किया था। ये लोग फिर से आँखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं, लेकिन बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।”

उल्लेखनीय है कि सीतामढ़ी जिले की 3 विधानसभा सीटों- सीतामढ़ी, बेलसंड और रुन्नीसैदपुर में दूसरे चरण में मतदान होना है, जबकि बाकी सीटों- रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी सीटों के लिए आखिरी चरण में वोटिंग होगी। मतदान का आखिरी चरण 7 नवंबर को है। इसके बाद 10 नवंबर को हार-जीत का रिजल्ट सामने आएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया