आप न्यूज एंकर की तरह बात नहीं कर रहे… जब इंटरव्यू के दौरान आपा खो बैठे लालू के लाल तेजस्वी यादव: देखें Video

एबीपी न्यूज एंकर सुमित अवस्थी पर उखड़ गए तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव गुरुवार (7 मई, 2020) को एबीपी न्यूज़ पर एंकर सुमित अवस्थी के साथ लाइव बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक सवाल के जवाब में तेजस्वी अपना आपा खो बैठे।

तेजस्वी ने एबीपी के पत्रकार से कहा, “आप न्यूज़ एंकर की तरह नहीं, बल्कि एक सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्ता के की तरह बात कर रहे हैं।” हालाँकि न्यूज एंकर ने तेजस्वी की इस बात को नजरअंदाज कर दिया।

https://twitter.com/bhaiyyajispeaks/status/1258304741076951042?ref_src=twsrc%5Etfw

साक्षात्कार के दौरान सुमित अवस्थी ने JDU प्रवक्ता अरविंद निषाद के एक ट्वीट के आधार पर राजद नेता से सवाल किया कि आप अभी दिल्ली में हैं या बिहार में, क्योंकि जब भी कोई संकट होता है तो तेजस्वी यादव की राज्य में अनुपस्थिति पर सवाल उठाए जाते हैं। इस सवाल ने तेजस्वी यादव को परेशान कर दिया। वह भी कुछ इस कदर कि तेजस्वी जवाब के बहाने सुमित अवस्थी से बेहूदगी से पेश आने लगे।

दरअसल तेजस्वी यादव से एबीपी के एंकर ने पूछा, “कृपया मुझे बताइए कि आप इस समय कहाँ हैं। क्या आप दिल्ली में बंद होने के कारण फँस गए हैं?” इसका जवाब देने के बजाय तेजस्वी ने अवस्थी से पूछा कि क्या उन्हें पता था कि देश महामारी की चपेट में आ जाएगा और तालाबंदी घोषित कर दी जाएगी।

इसे लेकर तेजस्वी इतने उत्तेजित हो गए कि वह लगातार एंकर को एक ही बात कई बार दोहराते रहते हैं। चौंकाने वाली बात यह कि एंकर द्वारा कई बार पूछे जाने के बाद भी तेजस्वी यादव ने यह नहीं बताया कि वे दिल्ली में हैं या फिर बिहार में।

हालाँकि एंकर ने RJD नेता से सवाल पूछने का सिलसिला जारी रखता है। इसके आगे सुमित अवस्थी ने राज्य के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए 50 गाड़ियों का किराया देने वाले वादे पर तेजस्वी यादव से सवाल कर दिया। तेजस्वी ने सरकार को 2,000 बसें प्रदान और 50 रेल गाड़ियों का किराया देने की पेशकश की थी।

इसके जवाब में भी तेजस्वी यादव ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और सवाल टालने की कोशिश करते रहे। तेजस्वी ने खुद से पूछे जा रहे सवालों से परेशान होकर एंकर सुमित अवस्थी से कहा कि जो सवाल राज्य सरकार से पूछे जाने चाहिए वह सवाल आप मुझसे क्यों कर रहे हैं।

दरअसल 4 मई को तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधते हुए हिंदी में एक ट्वीट किया करते हुए लिखा था कि “15 साल पुरानी डबल इंजन की सरकार प्रवासी बिहारी मजदूरों को नहीं लाने के लिए बहाने बना रही है, 5 दिनों के अंदर लगभग 3,500 लोग तीन ट्रेनों के माध्यम से आए हैं। यह किराए, संसाधनों और नियमों को लेकर बहाने बनाते हैं। उन्होंने लिखा कि नीतीश सरकार का इरादा प्रवासियों को वापस लाने का नहीं है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया