बिना भाषण दिए सभा छोड़ भागे राहुल गाँधी और अखिलेश यादव: जहाँ से सांसद रहे जवाहरलाल नेहरू, वहाँ कॉन्ग्रेस-सपा की घनघोर बेइज्जती

राहुल गाँधी और अखिलेश यादव (साभार; आजतक)

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के पास स्थित फूलपुर में रविवार (19 मई 2024) को आयोजित राहुल गाँधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली में हंगामा हो गया। दोनों नेताओं के मंच पर पहुँचते ही समर्थक बेकाबू हो गए और सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। धक्का-मुक्की के दौरान पुलिस ने लाठी चलाई तो भगदड़ मच गई। इसके बाद दोनों नेता वहाँ से चले गए। इस हंगामे में कई लोग चोटिल हो गए हैं।

जब मंच राहुल गाँधी और अखिलेश यादव पहुँचे तो उनके समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान अखिलेश ने समर्थकों से शांत रहने की भी अपील की, लेकिन उनकी बात का किसी ने ध्यान नहीं दिया। अखिलेश के साथ राहुल ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांत रहने की अपील की। बेकाबू भीड़ को रोकने के दौरान पुलिस से भी धक्का-मुक्की की गई। इसके बाद लाठी भाँजनी पड़ी।

इतना ही नहीं, जब दोनों नेताओं की बात किसी ने नहीं सुनी तो अखिलेश यादव नाराज हो गए। वे उठे और मंच से जाने लगे। इस दौरान मंच पर मौजूद नेताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे रूके नहीं और मंच के पीछे बने हेलिपेड की तरफ चल पड़े। अखिलेश यादव के साथ राहुल गाँधी भी मंच से उतर आए। दोनों नेता रैली को संबोधित किए बिना ही वहाँ से रवाना हो गए।

दरअसल, फूलपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य मैदान में हैं। उनके प्रचार के लिए अखिलेश यादव और राहुल गाँधी पडिला पहुँचे थे। वहीं, फूलपुर से भाजपा ने प्रवीण पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। इस बार INDI गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कॉन्ग्रेस एक साथ मैदान में उतरी है। फूलपुर से कभी जवाहरलाल नेहरू सांसद चुने गए थे।

दोनों नेताओं की फूलपुर और प्रयागराज में संयुक्त रैली थी। फूलपुर से दोनों को बिना भाषण दिये ही वापस लौटना पड़ा। इसके बाद वे प्रयागराज पहुँचे और वहाँ दोनों ने सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधा। प्रयागराज से कॉन्ग्रेस के उज्ज्वल रमण सिंह खड़े हैं। उनके समर्थन में यमुना पार के कछार के मुंगारी गाँव में रैली का आयोजन किया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया