बड़ी-बड़ी बालकनियाँ, विशाल लॉन, शाही ड्राइंग रूम… आ गई ‘शीशमहल’ के भीतर की तस्वीरें, देखें कितना आलीशान है अरविंद केजरीवाल का बँगला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बँगले की तस्वीरें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बँगले और उसके भीतर की तस्वीरें सामने आई हैं। हाल ही में खुलासा हुआ था कि घर को चमकाने में 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। अरविंद केजरीवाल का बँगला देखने में काफी भव्य लग रहा है। साथ ही इसके भीतर काफी चमक-धमक देखा जा सकता है। दिल्ली के भाजपा नेताओं ने भी इस तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें ‘अरविंद केजरीवाल का शीशमहल’ बताया। देखें तस्वीरें:

‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल ने भी ऐसी कई तस्वीरें जारी की हैं। अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में बड़ी-बड़ी बालकनियाँ हैं, साथ ही कई विशाल लॉन भी हैं। उनके घर का ड्राइंग रूम में खासा आलीशान है और उसमें काफी जगह भी है। इसमें एक सात सीटों वाला सोफे लगा हुआ है, जो वियतनाम से आया है। वहाँ एक सेंटर टेबल भी रखा हुआ है। घर में 10 टेलीविजन सेट लगे हुए हैं, जो काफी महँगे हैं। इतना ही नहीं, रूफटॉप, यानी छत पर भी भव्य कारीगरी की गई है।

अरविंद केजरीवाल के घर में शाही टॉयलेट लगा है। साथ ही जो मार्बल इस्तेमाल किया गया है, वो 3 करोड़ रुपए का है। राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे जनता के पैसों के दुरुपयोग का मामला बताया है। वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि जब आप और आपका परिवार ऑक्सीजन के लिए दौड़ लगा रहा था, तब अरविंद केजरीवाल अपने लिए ‘शीशमहल’ बनवा रहे थे। उधर LG द्वारा गठित जाँच टीम ने इससे जुड़ी 47 फाइलें अपने कब्जे में ली हैं।

बता दें कि सैटेलाइट इमेज के जरिए हुए नए खुलासे में कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास की पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत के नाम पर टेंडर निकाला था। इस टेंडर के तहत पुरानी बिल्डिंग में मरम्मत के साथ ही कुछ बदलाव होने थे। लेकिन, इसकी जगह केजरीवाल ने एक नए सीएम हाउस का निर्माण करवाया है। वहीं, पुरानी बिल्डिंग को गिराकर उसकी जगह एक बड़ा गार्डन बनवाया गया है। इस गार्डन के बगल में लॉन टेनिस के लिए एक कोर्ट भी बनाया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया