शरद पवार के जन्मदिन पर केक के लिए पटका-पटकी पर उतारू NCP के जुझारू कार्यकर्ता, देखें पूरा वीडियो

केक के लिए पटका-पटकी करते एनसीपी कार्यकर्ता (साभार: Lokmat)

महाराष्ट्र के बीड़ में शनिवार (12 दिसंबर 2020) को राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (एनसीपी) मुखिया शरद पवार का जन्मदिन मनाया जा रहा था। जन्मदिन उत्सव और उल्लास का अवसर होता है लेकिन एनसीपी के जुझारू कार्यकर्ताओं ने उपद्रव और उत्पात के अवसर में तब्दील कर दिया। जिस मंच पर केक काट कर जन्मदिन मनाया जाने वाला था वहाँ पर दंगे जैसे हालात पैदा हो गए। 

https://twitter.com/News18lokmat/status/1337813721335263232?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के 80वें जन्मदिन के मौके पर समारोह आयोजित किया था। इस समारोह में केक भी काटा जाना था और इस मौके पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। केक कटने के ठीक बाद तमाम पार्टी कार्यकर्ता केक लेने के लिए उस मंच पर चढ़ गए। घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का छोटा सा वीडियो भी बनाया है। 

अपने ही साथियों के साथ धक्का-मुक्की

वीडियो में पटका-पटकी का पूरा नज़ारा देखा जा सकता है। कैसे केक के टुकड़े के लिए एनसीपी कार्यकर्ता एक दूसरे को धक्का देते हैं, मुक्के चलाते हैं और एक दूसरे पर गिरने भी लगते हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि कुछ कार्यकर्ता तो केक के लिए मंच पर ही अपने साथियों को धक्का देकर गिरा देते हैं। कुछ लोग अपने एक या दोनों हाथों में केक लेकर भागते हुए भी नज़र आते हैं।

कल (12 दिसंबर 2020) पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शरद पवार 80 वर्ष के हो गए। वर्तमान में शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, महाराष्ट्र की सत्ताधारी ‘महाविकास अघाड़ी सेना’ गठबंधन सरकार का हिस्सा है। इसमें शिवसेना और कॉन्ग्रेस भी शामिल हैं। हाल ही में यह अफ़वाह सामने आई थी कि शरद पवार कॉन्ग्रेस मुखिया सोनिया गाँधी की जगह ले सकते हैं। हालाँकि बाद में एनसीपी ने इस तरह के सभी दावों को सिरे खारिज कर दिया था।        

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया