X सिक्योरिटी वाली शेहला रशीद कश्मीर पर फैला रही प्रोपगेंडा, सोशल मीडिया में लगी लताड़

पत्रकारों पर आरोप लगाने का शेहला रशीद का दॉंव पड़ा उलटा

पत्रकारों पर सरकार से सुविधाएँ लेने का आरोप लगाना शेहला रशीद उलटा पड़ गया। शेहला ने ट्विटर पर लिखा कि जो पत्रकार जम्मू-कश्मीर में सबकुछ सामान्य होने की बात कह रहे हैं, वो प्रोपगेंडा फैला रहे हैं। शेहला के अनुसार, ऐसे पत्रकारों को कश्मीर में घूमने के लिए बुलेट-प्रूफ गाड़ी, सेना के हेलीकॉप्टर और सरकार द्वारा इंटरनेट सहित कई सुविधाएँ दी जा रही हैं। शेहला ने लिखा कि यह सब इसीलिए किया जा रहा है ताकि वे जम्मू-कश्मीर में स्थिति को सामान्य बता सकें।

इसके बाद शेहला ने राज्य के लोगों का सरकार द्वारा दमन करने की पाकिस्तान की बात को दुहराया। शेहला की इस ट्वीट के बाद आंतरिक सुरक्षा मामलों के जानकार आदित्य राज कौल ने कुछ ऐसा खुलासा किया, जो शायद बहुत से लोगों को न पता हो। कौल ने शेहला रशीद को याद दिलाते हुए लिखा, “तुम्हें जम्मू कश्मीर पुलिस से X-2 सिक्योरिटी सुरक्षा हासिल है और तुम दो PSO के साथ घूमती हो।

https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/1161331980639727616?ref_src=twsrc%5Etfw

आदित्य राज कौल ने प्रधानमंत्री ऑफिस और गृह मंत्रालय से अपील करते हुए लिखा कि शेहला रशीद की सुरक्षा वापस ली जाए। साथ ही उन्होंने शेहला पर पत्रकारों को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। बता दें कि कई ऐसे लोग हैं जिन्हें जम्मू-कश्मीर में शांति अखर रही है और वे लगातार इस प्रयास में लगे हैं कि वहाँ की हर छोटी-बड़ी घटना को अलग एंगल देकर पेश किया जाए ताकि लोगों को लगे कि कश्मीर उबल रहा है। हालाँकि, गृह मंत्रालय ने साफ़ कर दिया है कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद कश्मीर में एक भी बुलेट फायर नहीं की गई है।

https://twitter.com/rainavikas/status/1161333531722706945?ref_src=twsrc%5Etfw

एक ट्विटर यूजर ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए लिखा कि शेहला रशीद जैसे लोगों को सुरक्षा कवर देना जनता के टैक्स का ग़लत इस्तेमाल है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब जब जम्मू-कश्मीर पुलिस केंद्र सरकार के अधीन होगी, क्या शेहला रशीद अपनी सुरक्षा वापस कर देगी? जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद आजकल आईएएस से नेता बने शाह फैसल की सहयोगी हैं। फैसल बौखलाहट में बदला लेने की धमकी दे रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया