टी राजा सिंह की BJP में होगी वापसी? किशन रेड्डी के सिग्नल से गदगद हुए MLA , कहा- ओवैसी को उसकी ही भाषा में मिलेगा जवाब

किशन रेड्डी के सिग्नल से राजा सिंह खुश (फाइल फोटो)

तेलंगाना के गोशमहल से विधायक टी राजा सिंह की बीजेपी में वापसी हो सकती है। उन्हें अगस्त 2022 में पार्टी ने निलंबित कर दिया था। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने उनकी पार्टी में वापसी के संकेत दिए हैं। ऑपइंडिया से बातचीत में टी राजा ने इस पर खुशी जताई है। साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और तेलंगाना की सत्ताधारी दल को उनकी भाषा में ही जवाब देने की बात कही है।

समाचार चैनल ABN आंध्रा को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान रेड्डी से राजा सिंह के निलंबन पर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “निलंबन नियमों के तहत किया गया था। 100% निलंबन हटाएँगे। ये फैसला केंद्रीय पदाधिकारी लेंगे। इसमें हम भी बात कर रहे हैं और केंद्रीय पदाधिकारियों को सारी बात बता रहे हैं। जल्द से जल्द सस्पेंशन हटेगा।”

ऑपइंडिया से बात करते हुए टी राजा सिंह ने कहा कि वे किशन रेड्डी के उस बयान का स्वागत करते हैं जिसमें उनके निलंबन को समाप्त करने की बात कही गई है। निलंबित होते हुए भी वे बीजेपी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। निलंबन समाप्त होने के बाद खुलकर पार्टी को मजबूत करेंगे। उन्होंने जल्द बीजेपी में अपनी वापसी की उम्मीद जताई है।

BJP को कायम रहना होगा हिंदुत्व पर

बताते चलें कि टी राजा सिंह हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार भाजपा के सिंबल पर चुनाव जीत चुके हैं। जिस वीडियो को लेकर उनपर FIR दर्ज हुई थी, उसको लेकर उन्होंने कहा है, “मैंने जो कहा सत्य कहा। कुछ गलत नहीं कहा।” उन्होंने बताया, “मुख्यमंत्री KCR का जो बेटा म्युनिसिपल कार्पोरेशन मंत्री है, उसने मुनव्वर फारुखी का कार्यक्रम जान-बूझकर करवाया था। इस कार्यकम का मकसद हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचाना था।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया