तीरथ सिंह रावत: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, कल त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया था इस्तीफा

PM मोदी के साथ तीरथ सिंह रावत (फाइल पोटो)

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में सियासी उलट फेर के बाद राज्य में मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी तीरथ सिंह रावत को दी गई है। बुधवार (मार्च 10, 2021) को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद यह नाम सामने आया। कहा जा रहा है कि वह आज शाम तक पद की शपथ ले लेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा की है कि भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत ही उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। तीरथ सिंह, उत्तराखंड के गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वह उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1369526459849576449?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि उत्तराखंड बीजेपी में चल रहे घमासान के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से कल इस्तीफा दे दिया था। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार (मार्च 9, 2021) शाम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा था। इस इस्तीफे के बाद से अटकलें लग रही थीं सीएम के इस्तीफा देने के बाद पर्यवेक्षकों की देख-रेख में विधायकों की बैठक में नया सीएम चुना जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया