‘मुझ पर अत्याचार करते हैं, गरीबों की जमीन कब्जाते हैं’: सपा प्रत्याशी रोशनलाल वर्मा पर बहू ने लगाया आरोप, कहा- उन्हें वोट ना दें

बहू सरित (बाएँ) और सपा नेता रोशनलाल (फोटो साभार: भास्कर/हिंदुस्तान)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Election) से ठीक पहले भाजपा (BJP) छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हुए रोशन लाल वर्मा (Roshan Lal Verma) को उनके घर से ही चुनौती मिल रही है। वर्मा की बहू ने आरोप लगाया है कि उनके ससुर ने विधायक रहते गरीबों पर बहुत अत्याचार किए। गरीबों की जमीनों पर कब्जे किए।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, रोशन लाल की बहू ने उन्हें अत्याचारी बताया है। कहा कि वर्मा उन पर अत्याचार किए, उन्हें बहुत परेशान किए, क्योंकि वे उन्हें बहू नहीं मानते हैं। उनकी बहू ने इलाके के लोगों से वर्मा को वोट नहीं देने की अपील की।

बता दें कि रोशन लाल वर्मा शाहजहाँपुर के तिलहर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। वहीं, उनकी बहू सरिता राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। बहू सरिता ने वर्मा के खिलाफ गाँव-गाँव प्रचार करना शुरू कर दिया है। इस दौरान वह अपने ससुर के अत्याचारों की कथा लोगों को सुना रही हैं।

सरिता का कहना है कि वह चुनावी मैदान में इसलिए उतरी हैं, ताकि उनके ससुर द्वारा कब्जा की गई जमीनों को वापस गरीबों को दिला सकें। उन्होंने कहा कि अगर वह जीतती हैं इलाके की जनता को अपने ससुर के अत्याचारों से बचाएँगी।

बता दें कि रोशन लाल वर्मा जनवरी में भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे। उन्हें अपना टिकट कटने का डर सता रहा था। वर्मा ने कहा था कि उनका टिकट अंत तक बना रहता, इस बात का उन्हें भरोसा नहीं था। अभी हाल ही में उनका दो वीडियो भी वायरल हुआ था, जिनमें वह मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और कुछ नेताओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं।

बता दें कि वर्मा पर निगोही थाने में दो और रोजा थाने में एक मुकदमा दर्ज है। इनमें से एक केस पुलिस के साथ मारपीट करने के संबंधित है। अगर उनकी संपत्ति की बात करें तो 2017 में रोशन लाल की कुल संपत्ति 37,29,059 रुपए और उनकी पत्नी के पास कुल 7,83,291 थी। इन 5 सालों में वर्मा और उनकी पत्नी की संपत्ति में बड़ा इजाफा हुआ है। वर्मा की संपत्ति 5 साल में दुगनी से अधिक होकर 48,45,685 रुपए हो गई है। वहीं, उनकी पत्नी की संपत्ति में भी दोगुनी बढ़ोत्तरी हुई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया