कॉन्ग्रेस समर्थक गौरव पांधी ने डिलीट किए ट्वीट्स, UP पुलिस ने कहा- ‘छोड़ेंगे नहीं’

झूठी अफवाह फैलाने पर यूपी पुलिस हुई सख्त

अमेठी में भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह की हत्या को लेकर बीते दिनों कुछ अफवाहें फैलाई गईं। इन अफवाहों को फैलाने में कॉन्ग्रेस समर्थक शमा मोहम्मद, गौरव पांधी और कॉन्ग्रेस सेवादल ने भी ट्वीट करके अपना योगदान दिया। इन्होंने यूपी पुलिस के महानिदेशक के बयान को गलत तरीके से पेश किया था।

हालाँकि उत्तर प्रदेश पुलिस की सख्ती देखते हुए गौरव पांधी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन यूपी पुलिस ने ट्वीट करके स्पष्ट किया है कि ये हथकंडा आजमा कर वह बच नहीं सकते हैं। अमेठी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इस मामले की आगे जाँच की जाएगी और कानूनी कार्रवाई भी होगी।

https://twitter.com/Uppolice/status/1134175385912954880?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि अमेठी हत्याकांड मामले में कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई गई थी कि सुरेंद्र सिंह की हत्या भाजपा के ही किसी कार्यकर्ता ने करवाई है। कुछ लोग यहाँ तक कहने लगे कि उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक ने बयान दिया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ही सुरेंद्र सिंह की हत्या करवाई है।

https://twitter.com/Uppolice/status/1134057252615180288?ref_src=twsrc%5Etfw

इस अफवाह को आगे बढ़ाने का काम कॉन्ग्रेस के कुछ आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने भी करना चालू कर दिया। दरअसल, इकनोमिक टाइम्स ने एक खबर छापी थी कि यूपी पुलिस के डीजी ने बयान दिया था कि सुरेंद्र सिंह की हत्या लोकल स्तर पर दुश्मनी के चलते हुई। इसी बयान को तोड़ मरोड़कर कॉन्ग्रेस सोशल मीडिया की नेशनल कन्वीनर रुचिरा चतुर्वेदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि सुरेंद्र सिंह की हत्या लोकल भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने की है।

इसी प्रकार खबरदार डॉट कॉम नामक किसी वेबसाइट के लिंक को शेयर करते हुए कॉन्ग्रेस के समर्थक शमा मोहम्मद, गौरव पांधी और सेवादल ने भी ट्वीट किए। इसके बाद दी उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन ट्वीट का संज्ञान लिया और कहा कि DGP के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है और इस पर क़ानूनी कार्रवाई की होगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया