एजाज़ ने अस्पताल में तोड़ा दम, अपने साथी महिला पुलिसकर्मी को जिंदा जलाकर मार डाला था

पुलिसकर्मी को जलाकर मारने वाले आरोपित एजाज़ की अस्पताल में मौत

केरल में अपनी सहकर्मी पर धारधार हथियार से वार कर उन्हें जिंदा जलाने वाले पुलिसकर्मी एजाज़ ने कल (जून 19, 2019) अस्पताल में दम तोड़ दिया। एजाज़ पर आरोप था कि उसने अपनी साथी महिला पुलिस ऑफिसर सौम्या पुष्पकरन के साथ बीच सड़क पर मारपीट की, उन पर तलवार से वार किया और फिर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया। इस पूरी घटना को अंजाम देने के दौरान एजाज़ भी बुरी तरह (40%) झुलस गया, जिसके बाद से उसका इलाज़ केरल के आलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में चल रहा था।

जानकारी के अनुसार सौम्या एक सिविल पुलिस ऑफिसर (CPO) थीं, जिनकी तैनाती वल्लिकुन्नम पुलिस स्टेशन में थी। उनकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी और वो तीन बच्चों की माँ थीं, उनके पति विदेश में नौकरी करते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1141359278898368512?ref_src=twsrc%5Etfw

सौम्या 15 जून को अपने स्कूटर से घर लौट रही थीं जब आरोपित घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाए बैठा था। 4 बजे जब सौम्या अपनी ड्यूटी पूरी करके घर लौट रही थीं तो आरोपित एक किराए की कार में बैठकर सही समय का इंतजार कर रहा था। जैसे ही सौम्या अपने घर के नजदीक पहुँची तो एजाज़ ने उस कार से उनके स्कूटर को टक्कर मारकर गिरा दिया और तलवार से उन पर हमला किया। इस दौरान सौम्या ने खुद को बचाने का प्रयास किया और पास के घर में छिपने की कोशिश की, लेकिन एजाज़ ने उन्हें बाहर खींचा और पेट्रोल छिड़क कर उन पर आग लगा दी।

पुलिस का कहना है कि महिला ने आरोपित से शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था इसलिए उसने ऐसा किया। वहीं सौम्या की माँ इंदिरा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एजाज़ और सौम्या के बीच पैसों के लेन-देन का मामला था, जिसके कारण यह सब हुआ। उन्होंने बताया कि एजाज़ ने सौम्या से पैसे उधार लिए थे। लेकिन वह पैसे वापस देने से इनकार कर रहा था और सौम्या से शादी करने की कोशिश कर रहा था। जबकि वह पहले ही शादीशुदा थीं और उनके तीन बच्चे हैं। एजाज़ ने इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया