26 जनवरी पर ‘संप्रदाय विशेष’ का देश विरोधी मामला (लेटेस्ट): ‘खां’ उपनाम के 8 लोगों पर FIR दर्ज़

राजगढ़ जिले के खुजनेर में गणतंत्र दिवस समारोह पर 'संप्रदाय विशेष' के बवाल के बाद का दृश्य (फोटो साभार: नई दुनिया)

मध्य प्रदेश स्थित राजगढ़ जिले के खुजनेर में 26 जनवरी को एक ‘संप्रदाय विशेष’ द्वारा देश-विरोधी नारे और बच्चों पर हथियारों से हमला करने में नया अपडेट आया है। अपडेट सुखद भी है और दुखद भी। सुखद इसलिए क्योंकि पुलिस ने 16 लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ किया है। दुखद इसलिए क्योंकि गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मचने से चार स्कूली बच्चे समेत 12 लोग घायल हुए हैं।

नई दुनिया में 28 जनवरी को छपी ख़बर के अनुसार जिन 16 लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया गया है, उनमें से छह को रविवार की शाम तक गिरफ़्तार भी किया जा चुका है। ‘संप्रदाय विशेष’ के समद खां, बल्ला खां, सेठा उर्फ जाकिर खां, अबरार खां, शाकिर खां, अय्यूब खां, इम्तियाज खां एवं समीर खां के खिलाफ बलवा, मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज़ हुआ है।

जाँच के बाद देशद्रोह का आरोप

राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे ने बताया कि जाँच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के बयान एवं सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग व अन्य सबूतों के बाद ही देशद्रोह का केस दर्ज किया जाएगा।

दबाव में बना दिया आरोपी

जिन लोगों ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ को रोकने में मदद की और बच्चों को बचाया, उनका कहना है कि पुलिस ने दबाव में आकर उन्हें भी इस मामले में आरोपी बना दिया है। पुलिस के इस रवैये के ख़िलाफ़ इन लोगों ने बाजार बंद का ऐलान किया है। ये लोग अंकित यादव, कपिल यादव, सोपान यादव, कमल यादव, हरिओम यादव, कमल भानेज एवं बंटी यादव के खिलाफ दर्ज मामले का विरोध कर रहे हैं।

इसी घटना की पहली रिपोर्ट आप यहाँ पढ़ सकते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया