पाकिस्तान की डूबती नैया को चीन ने दिया 2.2 बिलियन डॉलर का सहारा

इमरान खान, पाकिस्तान प्रधानमंत्री

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन ने बड़ी रकम देकर मदद की है। सोमवार (मार्च 25, 2019) को पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि चाइना ने उन्हें ₹15 हजार करोड़ ($2.2 बिलियन) दिए हैं। चीन की इस मदद से पाकिस्तान जिन ऋणों में डूबा हुआ है उसका समय पर भुगतान कर पाएगा। साथ ही इससे पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार की चरमराई स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है।

https://twitter.com/StateBank_Pak/status/1110136546022379520?ref_src=twsrc%5Etfw

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में प्रकाशित खबर के अनुसार चीन द्वारा मिली इस बड़ी मदद से पाकिस्तान चालू वित्त वर्ष में अपने मित्र देशों से $9.1 अरब की आर्थिक सहायता प्राप्त कर चुका है। इसमें चीन ने पाकिस्तान को $4.1 अरब की सहायता दी है। दूसरी ओर संयुक्त अरब अमीरात से $2 अरब और सऊदी से $3 अरब की मदद मिली है।

चीन से प्राप्त हुई इस राशि पर पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता खकान हसन नजीब ने बताया कि एसबीपी के पास जमा कराई गई राशि से देश की स्थिरता में मज़बूती आएगी। यहाँ बता दें कि नवंबर 2018 में चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग और प्रधान मंत्री इमरान खान के बीच बीजिंग में एक बैठक के बाद, चीन ने कहा था कि वह पाकिस्तान को वित्तीय संकट से उभरने के लिए सहायता की पेशकश करने को तैयार है।

हालाँकि, तब सहायता किस तरह की जाएगी और कितनी राशि तक की जाएगी, कुछ मालूम नहीं था। इसके बारे में पिछले हफ्ते तक किसी को कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन वित्त मंत्रालय की घोषणा के बाद इसकी जानकारी सबको लगी कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को चीन से 2.2 बिलियन डॉलर की राशि प्राप्त हुई हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया