श्रीनगर में डोवाल: पूरे शहर का लिया जायज़ा, देखे बकरीद के इंतज़ाम

अजीत डोवाल (फाइल फ़ोटो)

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोवाल ने बकरीद के मौके पर जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में डेरा डाल रखा है। NSA ने शहर के सभी महत्वपूर्ण इलाकों के अलावा सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण जिलों पांपोर, बड़गाम, और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और अवंतीपोरा का भी दौरा किया।

https://twitter.com/ANI/status/1160825642922971139?ref_src=twsrc%5Etfw

अजीत डोवाल पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील हिस्से का एक-एक कर दौरा कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने शोपियाँ और अंनतनाग का दौरा किया था। इसी शृंखला में वह फ़िलहाल श्रीनगर में हैं। वहाँ उन्होंने मुख्य कमर्शियल/बाज़ार इलाके के अलावा सौरा, लाल चौक, हज़रतबल आदि महत्वपूर्ण इलाकों में रेकी की।

इसके पहले डोवाल घाटी में जिहाद के गढ़ माने जाने वाले अनंतनाग पहुँचे थे और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से बातचीत की थी। राज्यसभा से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के अगले ही दिन यानी 6 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पहुँचे डोवाल इसके बाद से ही राज्य में डेरा डालकर सुरक्षा प्रबंधों पर निगाह रखे हुए हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया