हमास और PIJ के टॉप 30+ आतंकियों को उड़ा दिया: नाम और फोटो के साथ इजराइल ने कहा – अभी और मारेंगे

हमास और PIJ के टॉप 30 आतंकियों को इजराइल ने उड़ा दिया

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच खूनी संघर्ष सातवें दिन भी जारी है। इसी बीच इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने रविवार (16 मई 2021) को 30 से अधिक सेंट्रल हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (Palestinian Islamic Jihad) के आतंकियों के नाम और तस्वीरें जारी की हैं, जो गाजा में हवाई हमले में मारे गए हैं। आईडीएफ का कहना है कि उसने आतंकी समूहों के दर्जनों निचले क्रम के गुर्गों को भी मार गिराया है।

https://twitter.com/JudahAriGross/status/1393766686445215748?ref_src=twsrc%5Etfw

शनिवार (15 मई 2021) की रात एक टेलीविजन को दिए बयान में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा, ”इजराइल अपने शहरों में इस्लामिक आतंकी संगठन हमास द्वारा किए गए हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। हम पर हमला करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा। हमारा ऑपरेशन अभी जारी है और जब तक जरूरी होगा, ये जारी रहेगा।”

नेतन्याहू ने ट्वीट करके कहा, ”गाजा ऑपरेशन न्यायसंगत और नैतिक है, लड़ाई कुछ दिन अभी और जारी रहेगी। यह संघर्ष तब शुरू हुआ जब हमास ने सोमवार (10 मई 2021) की शाम को अकारण ही ​यरूशलेम पर रॉकेट दागे।”

https://twitter.com/IsraeliPM/status/1393687443472371719?ref_src=twsrc%5Etfw

नेतन्याहू ने आगे कहा, “मैं दुनिया को याद दिलाना चाहता हूँ कि हमारे शहरों पर फायरिंग कर हमास दोहरा युद्ध अपराध कर रहा है। वे हमारे नागरिकों को निशाना बना रहे हैं और फिलिस्तीनी नागरिकों के पीछे छिप रहे हैं। हमास उन्हें प्रभावी ढंग से मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।”

https://twitter.com/IsraeliPM/status/1393687441639358464?ref_src=twsrc%5Etfw

इजराइल के पीएम ने कहा कि 5 दिन हो गए हैं, जब पिछले हफ्ते हमास ने बिना किसी कारण के हमले में येरूशलम और अन्य इजराइली शहरों पर रॉकेट दागे थे। इसके कारण लाखों इजराइलियों को बम शेल्टर्स में जाने को मजबूर किया गया था, क्योंकि हमारे शहरों पर मिसाइलों की बारिश हुई थी।”

https://twitter.com/IsraeliPM/status/1393685984827617284?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम ने कहा कि हमास को हराना न केवल इजराइल के हितों की रक्षा करता है, बल्कि यह उन सभी के हितों की रक्षा करता है जो मध्य पूर्व में शांति, स्थिरता और सुरक्षा चाहते हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय में इजराइल के कई दोस्तों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने आत्मरक्षा में इजराइल द्वारा की गई कार्रवाई का पुरजोर समर्थन किया है।

उन्होंने कहा, “मैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद देना चाहता हूँ और मैं यूरोपीय देशों सहित कई देशों को धन्यवाद देना चाहता हूँ, जिन्होंने अपनी सरकारी इमारतों पर एकजुटता में इजराइल का झंडा फहराया।” नेतन्याहू ने बाइडन को आत्मरक्षा के अधिकार का अमेरिका द्वारा बिना शर्त दिए गए समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।

https://twitter.com/IsraeliPM/status/1393687452553027588?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/IsraeliPM/status/1393687456055275520?ref_src=twsrc%5Etfw

नेतन्याहू ने बताया कि इजराइल के शहरों में लोद से लेकर बैट यम, अक्को से हाइफा तक देखी गई हिंसा भयानक है। उन्होंने कहा कि उनका देश अपने नागरिकों के खिलाफ नरसंहार बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि वो प्रार्थना स्थलों और सरकारी संपत्ति का कोई नुकसान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया