ईरान पुलिस ने 9 साल के मासूम को गोली मार मौत के घाट उतारा, पिता पर लगाया कार चोरी का इल्जाम: हिजाब विरोधी प्रदर्शन के समय भी गई थी ऐसे ही एक बच्चे की जान

ईरान में 9 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या (प्रतीकत्मक फोटो, साभार: TOI)

ईरान के खुजेस्तान प्रांत में पुलिस ने 9 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बच्चे की पहचान मुर्तजा डेल्फ-जरगानी के रूप में हुई। उसके पिता पर कार चुराने का आरोप है। वह अपने पिता के साथ कार पर बैठा हुआ था। इसी दौरान ईरानी पुलिस ने कार रोकने लिए उस पर फायरिंग की। इसी दौरान गोली लगने से मुर्तजा की मौत हो गई। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक बच्चे का पिता कथित तौर पर कार चुराने के बाद शुक्रवार (9 जून 2023) को भाग रहा था। पुलिस ने उसे कार रोकने के लिए चेतावनी दी। लेकिन इसके बाद भी उसने कार नहीं। इसके बाद पुलिस ने कार पर फायरिंग कर दी। इसी दौरान गोली मुर्तजा को जा लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक बच्चे के पिता और कार चोरी के आरोपित का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी और कार चोरी की झूठी शिकायत के आधार पर उसकी कार पर फायरिंग की थी।

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक बच्चे के पिता का आपराधिक रिकॉर्ड था। उस पर कार चोरी से लेकर नशीली दवाओं की तस्करी का भी आरोप है। पुलिस का यह भी दावा है कि उन्हें कार चोरी को लेकर जो शिकायत मिली तो वह आरोपित के वाहन से मेल खाती है। अधिकारियों ने संदिग्ध गाड़ी को रोकने का आदेश दिया था। पुलिस ने उसकी गाड़ी रोकने के लिए चेतावनी दी थी। लेकिन उसने चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया और गाड़ी भगाता चला गया।

नवंबर 2022 में भी हुई थी ऐसी ही घटना…

ऐसी ही एक ना ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सामने आई थी। तब, 9 साल के कियान पिरफलाक की गोली लगने से मौत हो गई थी। दरअसल, प्रदर्शन के दौरान इजेह में कियान अपने माता-पिता के साथ कार से जा रहा था। इसी दौरान ईरानी पुलिस ने उसके माता-पिता को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। इसमें कियान पिरफलाक की मौत हो गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया