काबुल एयरपोर्ट के पास अब रॉकेट से हमला: अब तक 2 की मौत, 3 के घायल होने की सूचना

काबुल एयरपोर्ट के पास अब रॉकेट से हमला

अफगानिस्तान के काबुल में एक और धमाका किया गया है। सोशल मीडिया पर जो सूचनाएँ आ रही हैं, उसके अनुसार काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास रविवार (29 अगस्त 2021) की शाम को रॉकेट से हमला किया गया।

https://twitter.com/TOLOnews/status/1431968052472655876?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/AFP/status/1431969886096420869?ref_src=twsrc%5Etfw

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में अब तक 2 लोगों की मौत और 3 के घायल होने की सूचना है।

https://twitter.com/News18India/status/1431972391727501318?ref_src=twsrc%5Etfw

सोशल मीडिया पर इस हमले से संबंधित आई कुछ तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि काबुल एयरपोर्ट के पास काफी धुआँ है। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।

यह हमला तब किया गया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि 24 से 36 घंटों के भीतर काबुल एयरपोर्ट के पास फिर हमला हो सकता है। इसको लेकर अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए सलाह और सुरक्षा संबंधी अडवाइजरी भी जारी की थी।

13 अमेरिकी सैनिकों सहित 200+ की मौत

काबुल एयरपोर्ट पर ही गुरुवार (26 अगस्त 2021) को आत्मघाती हमला किया गया था। इसमें 13 अमेरिकी सैनिकों समेत कुल 200+ लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने ली थी।

अमेरिका ने हालाँकि ड्रोन से स्ट्राइक करके काबुल एयरपोर्ट पर हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी को मार गिराया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया