दुनिया में मची चीख-पुकार, पाकिस्तान में लग रहे ‘कोरोना वायरस जिंदाबाद’ के नारे

लॉकडाउन कि वजह से कम हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण का आँकड़ा(सांकेतिक तस्वीर)

करीब तीन महीने पहले चीन में दस्तक देने वाले कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे महामारी घोषित कर चुका है। इसके बढ़ते प्रकोप ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है। लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएँगे कि पाकिस्तान में कोरोना जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक विडियो कुछ छात्र कोरोना वायरस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह विडियो पाकिस्तान का है। यहाँ के एक विश्वविद्यालय के छात्र अपनी परीक्षाएँ स्थगित होने पर कोरोना वायरस जिंदाबाद कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इससे उन्हें तैयारी करने का और समय मिल गया है।

https://twitter.com/AnasMallick/status/1238528807906263041?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्विटर पर इस विडियो को शेयर करते हुए @AnasMallick नाम के यूजर ने लिखा है कि यह बेहद बेतुका है। पाकिस्तान में विश्वविद्यालय के छात्र ‘कोरोना वायरस जिंदाबाद’ का जाप कर रहे हैं, क्योंकि कोरोना आउटब्रेक के कारण उनकी परीक्षा स्थगित हो गई हैं। इससे उन्हें तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल रहा है।

कोरोना के संक्रमण से भारत में अब तक दो मौत हो चुकी हैं। पहली कर्नाटक के कलबुर्गी निवासी 76 वर्षीय शख्स की ओर दूसरी दिल्ली निवासी 68 वर्षीय महिला की। साथ ही भारत में कोरोना संक्रमण के अब तक 82 मामले सामने आ चुके हैं। इसे देखते हुए भारत ने एक तरह से खुद को दुनिया से अलग-थलग कर लिया है। 15 अप्रैल तक यात्री वीजा सस्पेंड कर दिया है। साथ ही अपने नागरिकों को भी विदेश यात्रा से बचने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से यह संक्रमण शुरू हुआ था। अब तक दुनिया के 114 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस संक्रमण 5,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है। दुनियाभर में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। यही कारण है कि WHO ने बुधवार को इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया