‘1000% फिट है भाई, उसके मरने की खबर अफवाह’: बोला दाऊद इब्राहिम का गुर्गा छोटा शकील, आतंकी को जहर दिए जाने की आई थी खबरें

दाऊद इब्राहिम की मौत की खबरों को छोटा शकील ने बताया अफवाह (फोटो साभार: India Today)

इस्लामी आतंकी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जिंदा है। पूरी तरह स्वस्थ है। यह दावा उसके गुर्गे छोटा शकील के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में की गई है। दाऊद को जहर दिए जाने के दावे सोशल मीडिया में किए जा रहे हैं।

छोटा शकील ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया है, “भाई की मौत की खबर अफवाह हैं। वह 1000 फीसदी फिट हैं।” छोटा शकील का यह भी कहना है कि दाऊद के मरने की अफवाह समय-समय पर गलत इरादे से उड़ाई जाती है। उसका दावा है कि पाकिस्तान में उसकी ‘भाई’से मुलाकात हुई है और वह बिल्कुल फिट है।

उल्लेखनीय है कि छोटा शकील को दाऊद का बेहद खास गुर्गा माना जाता है। वह उसके ग्लोबल ऑपरेशंस को देखता है। वहीं NEWS18 से बातचीत में भी छोटा शकील ने दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों का खंडन किया। उसने कहा है, “दाऊद जीवित और स्वस्थ है। मैं भी यह न्यूज देख कर चकित था। मैं दाऊद से कल कई बार मिला।”

इससे पहले दाऊद के एक रिश्तेदार ने टीवी चैनल रिपब्लिक से बातचीत में कहा था कि दाऊद स्वस्थ है और उसके मरने की खबरें झूठी हैं। हालाँकि, उसने यह नहीं बताया था कि दाऊद इस समय कहाँ है।

गौरतलब है कि 17 दिसम्बर, 2023 की शाम से ही भारत और पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यह दावे किए गए थे कि दाऊद इब्राहिम को कराची में किसी अज्ञात आदमी ने जहर दे दिया है, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सोशल मीडिया पर यह भी दावे किए गए कि उसकी मौत हो चुकी है।

इसके साथ ही यह भी दावे किए गए कि पाकिस्तान में इसी कारण से इन्टरनेट सेवाओं को बाधित कर दिया गया है। पाकितान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम से दाऊद को श्रद्धांजलि देता हुआ एक ट्वीट भी वायरल किया गया, जो ऑपइंडिया के फैक्ट चेक में फर्जी निकला।

इसी के साथ यह भी खबर वायरल की गई कि दाऊद के समधी और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियाँदाद के परिवार को भी नजरबन्द किया गया है। इन सब खबरों को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं अब तक सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद 1993 में मुंबई से भाग कर दुबई चला गया था। इससे पहले उसने मुंबई में हिन्दुओं से बदला लेने के लिए धमाके करवाए थे। कुछ वर्षों बाद वह पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के लिए काम करने लगा।

ISI की सुरक्षा में दाऊद कराची के क्लिफ्टन इलाके में रहता है। उसके लिए पाकिस्तान की सेना और ISI मिल कर बड़ा इंतजाम करते हैं। दाऊद के घर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और अन्य शहरों में भी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया