‘कु&*% की औलाद, तू जल्द मारा जाएगा’ : नुपूर शर्मा का समर्थन करने वाले डच सांसद को कट्टरपंथियों की धमकी, कहा- गर्दन काट मीनार पर लटकाएँगे

डच सांसद को मिली जान से मारने की धमकियाँ

पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के मामले पर नुपूर शर्मा के साथ खड़े लोगों में एक सबसे बड़ा नाम डच सांसद रॉबर्ट गीर्ट वाइल्डर्स का है। गीर्ट ने बीते दिनों ट्वीट करके खुलेआम नुपूर शर्मा के बयान पर उन्हें समर्थन दिया। मगर, अब इसी समर्थन के कारण उन्हें धमकियाँ आने लगी हैं। संदेशों में उन्हें कहा गया है कि उनके खिलाफ फौज तैयार कर ली गई है जो जल्द ही उनका सिर तन से जुदा करेगी।

इन धमकियों की जानकारी गीर्ट वाइल्डर्स ने अपने ट्वीट में दी। उन्होंने लिखा, “…तो बहादुर नुपूर शर्मा को समर्थन देने के बदले मुझे ये सब मिल रहा है। सैंकड़ों मौत की धमकियाँ। ये सब मुझे और भी ज्यादा गर्व महसूस कराता है कि मैंने नुपूर को समर्थन दिया। शैतान कभी नहीं जीतेगा। कभी नहीं।” इस ट्वीट में गीर्ट वाइल्डर्स ने एक बार फिर #Isupportnupursharma टैग का प्रयोग किया और साथ में कट्टरपंथियों की धमकियों के कुछ स्क्रीनशॉट भी लगाए।

एक स्क्रीनशॉट में कट्टरपंथी बंदूक के साथ सेल्फी लेता दिखा और कहा, “कु&*% की औलाद तुझे जल्दी मारा जाएगा। हम तुम्हें लोगों में डर बनाने के लिए वो चिह्न बनाएँगे जिसे लोग याद रखेंगे।”

एक धमकी में लिखा है, “इंशाल्लाह, एक दिन आएगा जब मैं अपनी कतार से तुम्हारा सिर काटूँगा और पाकिस्तान की मीनार पर टाँग दूँगा, तब हम नारेबाजी करेंगे। मुमताज कादरी चला गया है लेकिन उसकी बंदूक अब भी यही हैं। तुम्हारे पास ज्यादा दिन नहीं बचे हैं।”

एक कट्टरपंथी ने बंदूक की फोटो शेयर कर लिखा, “मैं आ रहा हूँ मा*&^%”

अगले कट्टरपंथी ने लिखा, “अपनी मौत के लिए तैयार हो जा शैतान, तू जल्द ही हमारे गाजी से मिलेगा और गर्दन अलग होगी तब परिणामों को देखेगा। फौजें तैयार हो गई हैं और तुझे मारने के लिए रास्ते पर हैं।”

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद से जुड़े मामलों में अपना पक्ष साफ रखने वाले हॉलैंड सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने भारत में फैलाई गई हिंसा को लेकर भी इससे पहले बयान दिया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “केवल अपराधी और आतंकवादी अपनी धार्मिक असहिष्णुता और घृणा व्यक्त करने के लिए सड़क पर हिंसा का उपयोग करते हैं। असहिष्णु के प्रति सहिष्णु होना बंद करो। हम जीवन को संजोते हैं, वे मृत्यु को संजोते हैं।” उन्होंने नूपुर शर्मा को समर्थन देने का आह्वान करते हुए कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी की कीमत होनी चाहिए। वह बोले थे, “हम आजादी का समर्थन करते हैं। साहसी नूपुर शर्मा हमारी ताकत की प्रतीक हैं। उसका समर्थन करो!”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया