‘$8 नहीं देंगे तो ट्विटर पर ब्लू टिक गँवा देंगे पहले से वेरिफाइड लोग’: एलन मस्क का ऐलान, कहा – कोई सेलेब्रिटी है या नहीं, ये यूजर्स निर्णय लेंगे

एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू को लेकर किया नया ऐलान (फोटो साभार: आजतक)

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए प्रतिमाह 8 डॉलर शुल्क लेने के बारे में गंभीर हैं। उन्होंने दोहराया है कि जो भी अपने ट्विटर प्रोफाइल पर ‘ब्लू टिक’ चाहता है, उसे इस राशि का भुगतान हर हाल में करना होगा। 

मस्क ने कहा कि यह सेवा इस महीने के अंत में फिर से शुरू की जाएगी। दरअसल अमेरिका में कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स ने 8 डॉलर का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर लिया था, इससे परेशान होकर ट्विटर ने अपनी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा पर रोक दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ब्लू वेरिफाइड को 29 नवंबर 2022 से फिर से लॉन्च किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह एकदम रॉक सॉलिड है।”

पिछले महीने ट्विटर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया गया था। उस समय उन लोगों के प्रोफ़ाइल पर ब्लू टिक या ब्लू चेकमार्क बन रहे थे, जिसे पहले ट्विटर ने मशहूर हस्ती या सेलेब्रेटी होने की वजह से ‘स्वाभाविक रूप’ से ब्लू टिक दे दिया था।

ऐसे में जब सत्यापित यूजर्स (Verified Users) के नीले चेकमार्क (Checkmark) बटन पर क्लिक करता है, तो उसे एक संदेश दिखाई देता है। संदेश में बताया जाता है कि यह खाता सत्यापित है क्योंकि यह सरकार, समाचार, मनोरंजन या किसी अन्य नामित श्रेणी से प्रसिद्ध व्यक्ति है।

इससे लोगों के बीच यह संदेश गया कि सत्यापित उपयोगकर्ता अपने ब्लू टिक जारी रख सकते हैं, जबकि अन्य उपयोगकर्ता भुगतान करके ब्लू टिक या चेकमार्क प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि, एलन मस्क के संकेत से यह स्पष्ट हो गया है कि यह अंतर और ‘विशेषाधिकार’ कुछ महीनों में समाप्त हो जाएगा। मस्क से जब एक ट्विटर यूजर ने ‘Legacy ब्लू चेकमार्क’ के बारे में पूछा तो, उन्होंने कहा, “सभी बिना भुगतान किए जा रहे ‘Legacy’ ब्लू चेकमार्क कुछ महीनों में हटा दिए जाएँगे।”

मस्क ने आगे कहा कि कोई शख्स सेलेब्रिटी है या नहीं, इसका फैसला यूजर्स पर छोड़ देना चाहिए। वहीं मस्क ने नए तरीके से ब्लू टिक दिए जाने के बारे में कहा कि नए नियमों के हिसाब से अगर आप अपने सत्यापित नाम को बदलते हैं तो आपको चेकमार्क का नुकसान हो सकता है। इसे तभी बहाल किया जाएगा जब यह ट्विटर के सेवा की शर्तों को पूरा कर लेगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया