‘10000 महिलाओं के साथ सोया हूँ’: विरोध करने पर रेप पीड़िता से पूर्व फुटबॉलर ने कहा था, आरोप – नंगा कर के 20 मिनट में 3 बार किया बलात्कार

पूर्व फुटबॉलर बेंजामिन मेंडी पर चल रहा है कई महिलाओं के बलात्कार और यौन शोषण का केस (फाइल फोटो)

मैनचेस्टर सिटी के पूर्व फुटबॉलर बेंजामिन मेंडी (Benjamin Mendy) पर चेस्टर क्राउन कोर्ट में कई महिलाओं का यौन शोषण व रेप करने के आरोप में सुनवाई चल रही है। गुरुवार (18 अगस्त, 2022) को इस मामले में सुनवाई के दौरान एक पीड़िता ने नया खुलासा किया। बेंजामिन मेंडी पर रेप का आरोप लगाने वाली एक पीड़िता ने बताया कि फुटबॉलर ने उससे कहा था कि वह 10,000 महिलाओं के साथ सो चुका है।

बेंजामिन पर साल 2018 से 2021 के बीच हुई घटनाओं को लेकर 7 महिलाओं ने केस दर्ज कराया है। इन 7 महिलाओं में से पहला केस दर्ज कराने वाली महिला ने गुरुवार को कोर्ट को बताया कि बेंजामिन ने उसका फोन ले लिया था, फिर उसे फँसाकर अपने बेडरूम में ले गया। आरोप है कि इसके बाद उसने दरवाजा बंद कर दिया और कहा कि वह वहाँ से बाहर नहीं निकल सकती। जब पीड़िता ने उससे फोन माँगा तो उसने कहा कि उसे फोन तभी वापस मिलेगा, जब वह अपने सारे कपड़े उतार देगी।

पीड़िता ने बताया कि वह अक्टूबर 2020 में मेंडी से एक बार में मिली थी। उसने बताया कि बार बंद होने के बाद वह और कुछ दोस्त मेंडी के घर गए। उसका घर पास में ही था। यहाँ पर पीड़िता स्नैपचैट का इस्तेमाल कर रही थी। यह देख मेंडी ने कहा था कि वह सोशल मीडिया पर उसके घर की तस्वीरें नहीं डाल सकती, क्योंकि लॉकडाउन तोड़ने वाली पार्टियों के लिए उस पर पहले ही जुर्माना लगाया जा चुका है। इसके बाद फुटबॉलर ने उसका फोन लिया और उसकी तस्वीरों को देखना शुरू कर दिया। जिसमें कुछ प्राइवेट तस्वीरें भी थी।

इसके बाद मेंडी ने फिंगरप्रिंट से अपने बेडरूम का दरवाजा खोला। इस समय पीड़िता का फोन मेंडी के हाथ में ही था। वह बार-बार उससे अपना फोन माँग रही थी। महिला अपना फोन वापस माँगते हुए मेंडी के बेडरूम में चली गई। महिला ने दावा किया बेडरूम में अंदर आने के बाद मेंडी ने कहा कि दरवाजा लॉक है और तुम अब कहीं नहीं जा सकती हो।

उसने फुटबॉलर से साफ कह दिया कि उसे उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है, वह उसके साथ सेक्स नहीं करना चाहती है और जाना चाहती है। आरोप है कि इसके बाद मेंडी कहने लगा कि वह उसे नग्न देखना चाहता है, मगर पीड़िता ने मना कर दिया।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने उसके सारे कपड़े उतार दिए और फिर उसे पीछे से पकड़ लिया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो मेंडी ने कहा, “ओह, तुम तो बहुत शर्मीली हो।” इस पर पीड़िता ने कहा, “नहीं, मैं शर्मीली नहीं हूँ। मैं तुम्हारे साथ सेक्स नहीं करना चाहती।” इस पर फुटबॉलर ने कहा, “इट्स फाइन। मैंने 10,000 महिलाओं के साथ सेक्स किया है। कोई बात नहीं।” रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 20 मिनट में मेंडी ने उसके साथ तीन बार बलात्कार किया। जब महिला ने जाने की बात कही तो उसने कहा कि अगर वह किसी को कुछ भी नहीं बताती है तो रोज रात को यहाँ पर आ सकती है।

गौरतलब है कि बेंजामिन पर 13 महिलाओं के साथ दुष्कर्म व यौन शोषण (4 रेप, 7 यौन उत्पीड़न और 2 के साथ दोनों) करने के आरोप लगे हैं। अभी जो केस चल रह रहा है वो साल 2018 से 2021 के बीच हुई घटनाओं को लेकर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें फुटबॉलर पर 7 महिलाओं ने केस दर्ज कराया है। पिछले दिनों यह बात भी सामने आई थी कि बेंजामिन मेंडी के 4.8 मिलियन पाउंड (45.41 करोड़ रुपए) के घर के अंदर कथित तौर पर कई महिलाओं का यौन शोषण किया था।

बताया गया कि मेंडी फिक्सर के जरिए अपने घर पर महिलाओं को सेक्स के लिए लाता था और उन्हें पैनिक रूम में बंद कर देता था। यहाँ वह उनके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देता था। इसके लिए वह दरवाजों पर अलग तरह के लॉक का इस्तेमाल किया करता था। हालाँकि, फुटबॉलर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया