Monday, June 16, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय₹45 करोड़ का 'रेप हाउस', लगे थे स्पेशल ताले; 1 पैनिक रूम भी:...

₹45 करोड़ का ‘रेप हाउस’, लगे थे स्पेशल ताले; 1 पैनिक रूम भी: उस पूर्व फुटबॉलर को लेकर दावा जिस पर 13 महिलाओं ने लगाया है इल्जाम

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पाया कि मेंडी के घर में कुछ ऐसे दरवाजे सामने आए हैं, जिन्हें या तो अंदर से खोला जा सकता है या सिर्फ इसके बारे में खास जानकारी रखने वाला इंसान ही इसे अनलॉक कर सकता है।

बलात्कार के आरोपों में फँसे मैनचेस्टर सिटी के पूर्व फुटबॉलर बेंजामिन मेंडी (Benjamin Mendy) के केस में नया खुलासा हुआ है। 28 वर्षीय बेंजामिन पर चेस्टर क्राउन कोर्ट में कई महिलाओं का यौन शोषण व रेप करने के आरोप में सुनवाई चल रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंजामिन पर 13 महिलाओं के साथ दुष्कर्म व यौन शोषण (4 रेप, 7 यौन उत्पीड़न और 2 के साथ दोनों) करने के आरोप लगे हैं। अभी जो केस चल रह रहा है वो साल 2018 से 2021 के बीच हुई घटनाओं को लेकर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें फुटबॉलर पर 7 महिलाओं ने केस दर्ज कराया है। हालाँकि, फुटबॉलर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया है।

वहीं, जूरी को सोमवार (15 अगस्त 2022) को पता चला कि बेंजामिन मेंडी (Benjamin Mendy) के 4.8 मिलियन पाउंड (458791317 रुपए) के घर के अंदर मैनचेस्टर सिटी के पूर्व फुटबॉलर ने कथित तौर पर कई महिलाओं का यौन शोषण किया था।

बताया जा रहा है कि मेंडी फिक्सर के जरिए अपने घर पर महिलाओं को सेक्स के लिए लाता था और उन्हें पैनिक रूम में बंद कर देता था। यहाँ वह उनके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देता था। इसके लिए वह दरवाजों पर अलग तरह के लॉक का इस्तेमाल किया करता था।

कोर्ट में प्रोसिक्यूशन पक्ष के वकील टिमोथी क्रे ने बताया कि बेंजामिन के स्टडी और मास्टर बेडरूम में दरवाजों पर खास तरह के लॉक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो कि अंदर से ही खोले जा सकते हैं। इन दोनों ही कमरों को महिलाओं ने बलात्कार करने वाली जगह बताया है। दो अन्य गवाहों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इन कमरों में महिलाओं के साथ रेप किया जाता था।

सर्च ऑपरेशन के दौरान एक पुलिस ऑफिसर ने खुलासा किया कि उसने अपने बॉडी कैमरे से तलाशी का वीडियो शूट किया है। जिसमें कुछ ऐसे दरवाजे सामने आए हैं, जिन्हें या तो अंदर से खोला जा सकता है या सिर्फ इसके बारे में खास जानकारी रखने वाला इंसान ही इसे अनलॉक कर सकता है।

ग्रैंड तरीके से डिज़ाइन किए घर की वीडियो फुटेज में एक इनडोर स्विमिंग पूल और होम जिम दिखाया गया है। इसमें वैनिटी मिरर, स्पा एक्सेसरीज और वार्डरोब और फुटबॉलर के बाथरूम और रसोई के साथ एक बड़ा चेंजिंग रूम भी है।

बता दें कि मैनचेस्टर में चाइना व्हाइट की एक महिला आरोप लगाया था कि मेंडी ने उसके साथ बलात्कार किया है। इस घटना के बाद वह महिला पिछले साल 23 जुलाई को अपने घर वापस गई चली गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी पर खालिस्तानी ख़तरा, आतंकियों की शरणस्थली है कनाडा: उन संगठनों का कच्चा चिट्ठा, जो G7 में डाल सकते हैं रंग में भंग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कनाडा यात्रा में खालिस्तानी व्यवधान डाल सकते हैं और यहाँ तक कि हमला कर सकते हैं।

जो पूछ रहे थे सिंधु का पानी पाकिस्तान जाने से रोकोगे कैसे, उनको 113 किमी लंबी नहर से जवाब देगी मोदी सरकार: चिनाब से...

सिंधु और उसकी सहायक नदियाँ रावी, व्यास, चिनाब और सतलुज के पानी का फायदा जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को भी मिलेगा। मोदी सरकार का एक्शन प्लान तैयार
- विज्ञापन -