सनातन धर्म को नष्ट करने में लगे हैं वामपंथी: नेपाल के पूर्व डिप्टी पीएम की हिन्दुओं से एकजुट होने की अपील

नेपाल के पूर्व उप-प्रधानमंत्री कमल थापा (फ़ाइल फ़ोटो)

नेपाल के पूर्व उप-प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय जनता पार्टी के नेता कमल थापा ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को ‘सनातन धर्म को वामपंथियों द्वारा नष्ट करने की कोशिश’ के ख़िलाफ़ दुनिया के सभी हिन्दुओं से एकजुट होने का आह्वान किया है।

इस सन्दर्भ पर प्रतिक्रिया स्वरुप वैदिक स्कॉलर डॉ डेविड फ्रॉले, जो पंडित वामदेव शास्त्री के नाम से भी जाने जाते हैं, उन्होंने कहा कि भारत की तरह, वामपंथी दल, मीडिया और नेपाली कॉन्ग्रेस भी सदियों पुराने सनातन धर्म को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

https://twitter.com/davidfrawleyved/status/1207829865392726017?ref_src=twsrc%5Etfw

फ्रॉले ने अपने ट्वीट में कहा कि सदियों से राजनीतिक और धार्मिक आधार पर हिन्दुओं को परेशान किया जा रहा है। भारत के वामपंथी मीडिया, शिक्षाविद और कॉन्ग्रेस से लेकर कम्युनिस्ट राजनीतिक दल हिन्दुओं के मार्ग पर अवरोध पैदा करने का काम कर रहे हैं। हिन्दुओं को अपनी प्रेरणाओं के बारे में किसी भी तरह का कोई भ्रम नहीं होना चाहिए और उन्हें दृढ़ रहना चाहिए।

डॉ फ्रॉले के ट्वीट का जवाब देते हुए नेपाल के पूर्व डिप्टी पीएम ने कहा, “यह नेपाल के सन्दर्भ में भी सच है। नेपाल के लेफ़्ट और नेपाली कॉन्ग्रेस के साथ-साथ कुछ मुख्यधारा की मीडिया, शिक्षाविद सदियों पुराने सनातन धर्म, संस्कृति, नेपाली मर्यादा, परम्परा और पहचान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।”

https://twitter.com/KTnepal/status/1207845967405338624?ref_src=twsrc%5Etfw

ख़बर के अनुसार, थापा ने दुनिया के हिन्दुओं को वामपंथ के ख़िलाफ़ खड़े होने और सनातन धर्म के गौरव की रक्षा करने का आह्वान किया है। थापा ने कहा, “आइए दुनिया के सभी हिन्दू सनातन धर्म की महिमा को संरक्षित करने के लिए एकजुट हों।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया