पाकिस्तान में ‘गिफ्ट घोटाला’ : इमरान ने बेच दी सऊदी से मिली ₹7.50 करोड़ की घड़ी, जानिए कौन है ‘पिंकी’ जिसके कहने पर लेते हैं फैसले

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बेच डाली सऊदी से गिफ्ट में मिली घड़ी (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में अब ‘गिफ्ट घोटाला’ सामने आया है। वहाँ के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सऊदी से गिफ्ट में मिली घड़ी समेत कई राजनयिकों द्वारा दिए गए गिफ्ट्स बेच डाले। विपक्षी नेता और PDM (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) के मुखिया मौलाना फजलुर रहमान ने उन पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान में तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि लाखों लोग अपनी नौकरी गँवा बैठे हैं।

वहीं PML-N की उपाध्यक्ष मरयम नवाज शरीफ ने कहा है कि जहाँ दुनिया अब कोरोना वायरस आपदा से बाहर निकल रही है, पाकिस्तान में लोग डेंगू से मर रहे हैं। उन्होंने बताया कि चीनी के दाम जहाँ पहले 50 रुपए प्रति किलो हुआ करते थे, वहीं अब ये 120 रुपए पर पहुँच गया है। बिजली के लिए अब 10-11 की जगह 25 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ता है। जिस घड़ी के बेच दिए जाने की बात कही जा रही है, वो इमरान खान को सऊदी अरब के उप-प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने दी थी।

बताया जा रहा है कि ये 10 लाख डॉलर (7.48 करोड़ रुपए) की महँगी घड़ी थी। उन पर तोहफों को गैर-कानूनी ढंग से बेचने के आरोप लगे हैं। पाकिस्तान में नियम कहता है कि अधिकारी 10,000 रुपए तक के तोहफे अपने पास रख सकते हैं, वरना वो सरकारी संपत्ति के अंतर्गत आते हैं और उनकी नीलामी का रुपया सरकार को मिलना चाहिए। इमरान खान ने उक्त घड़ी को दुबई में ही बेच डाला और रुपए रख लिए।

उधर ISI प्रमुख की नियुक्ति को लेकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच विवाद में पिंकी पीरनी का नाम सामने आ रहा है। विपक्षी नेता कह रहे हैं कि इमरान खान पिंकी के कहने पर काम कर रहे हैं। उन पर जादू-टोना के आरोप लगे हैं। इमरान खान की पत्नी बुशरा को ही इस नाम से बुलाया जाता है, जिन्होंने उन्हें जनरल फैज हमीद को ISI प्रमुख बनाने को कहा था।

https://twitter.com/seriousLonda/status/1450184463401439234?ref_src=twsrc%5Etfw

पाकिस्तान में लोग दबी जुबान से कहते हैं कि इमरान खान सभी फैसले अपनी बीवी से पूछ कर ही लेते हैं। इससे पहले जैमिमा गोल्डस्मिथ और रेहम खान से शादी कर चुके इमरान की तीसरी बीवी ही पिंकी हैं। वो हमेशा बुर्के में ही रहती हैं। कहा जाता है कि उनका टोने-टोटके में काफी विश्वास है। 6 लोगों की जंगल से गिरफ़्तारी का मुद्दा भी उछला है, जो एक गुड़िया में पिन चुभो रहे थे। आरोप है कि पिंकी के कहने पर ये सब हो रहा था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया