‘ISIS’ ने अफगानिस्तान के गुरुद्वारे पर किया बमों से हमला: Video में सुनाई दे रही गोलियों की आवाज, 20-25 सिख अब भी फँसे

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के गुरूद्वारे पर आतंकी हमला होने के बाद दहशत में वहाँ के सिख (चित्र साभार- @SinghLions)

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक गुरुद्वारे पर आतंकी हमले की खबर है। इस हमले में लगभग 2 लोगों के मारे जाने व कइयों के घायल होने की सूचना है। हमलावर ने अचानक ही गुरुद्वारे में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। उस दौरान गुरुद्वारे में 20-25 लोग थे। हमला तालिबान के विरोधी आतंकी समूह दाएश/ISIS द्वारा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा बल के तौर पर तालिबानी लड़ाके घटनास्थल पर पहुँचे हैं। घटना आज शनिवार (18 जून 2022) की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुद्वारे का नाम कार्ते परवान है। घटना के जारी वीडियो में मौके से धुँआ उठता दिखाई दे रहा है। साथ ही बीच-बीच में गोलियों की तड़तड़ाहट भी सुनाई दे रही है। बताया जा रहा है कि अभी भी 2 हमलावर गुरुद्वारे के अंदर मौजूद हैं। वहीं गुरुद्वारे में 20-25 लोगों के फँसे होने की जानकारी मिल रही है। गुरुद्वारे के अंदर ब्लास्ट होने का भी दावा किया गया है। इसके अलावा जो विस्फोट गुरुद्वारे की नजदीक बनी सड़क पर किए जाने की कबर है।

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक, “अब तक गुरुद्वारे से 5 लोगों को निकाला गया है। उसमें से 2 घायल हैं जिन्हे अस्पताल ले जाया गया है। हमले में गार्ड की मौत हो गई है। 3 सिखों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।”

एक रिपोर्ट के मुतबिक गुरुद्वारा अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने हमले की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, “बंदूकधारियों के अचानक हमले के बाद कुछ लोग जान बचाने के लिए छिपने लगे।” अभी काबुल में लगभग 150 अफगानी सिख मौजूद बताए जा रहे हैं जो भारत आना चाहते हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है, “गुरुद्वारे कार्ते परवान पर कायराना हमला हर तरह से निंदात्मक है। हम हमले की खबर मिलने के बाद से हर प्रकार से छोटे-छोटे डेवलपमेंट को मॉनिटर करते हैं। हमारी सबसे बड़ी चिंता समुदाय की सुरक्षा है।”

कवर कर रहे पत्रकारों से तालिबान की बदसलूकी

अफगानिस्तान में BBC संवाददाता सिकंदर किरमानी के मुताबिक, “जब हम हमले के पीड़ितों से बात कर रहे थे तब 2 तालिबानियों ने हमारे ऊपर गुस्सा दिखाया। उन्होंने हमसे वीडियो डिलीट करने को कहा। इसी के साथ उन्होंने हमसे आगे की कवरेज के लिए स्थानीय पुलिस से अनुमति लाने को कहा।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया