‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद, भिंडरांवाले शहीद’: ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमला, 15 दिन में तीसरी घटना

ऑस्ट्रेलिया के इस्कॉन मंदिर में हमला कर खालिस्तानियों ने लिखे देश विरोधी नारे (फोटो साभार : @austhindu का ट्विटर अकाउंट)

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खालिस्तान समर्थकों ने एक और हिंदू मंदिर में हमला किया है। हमलावरों ने यहाँ के श्रीश्री राधा बल्लभ मंदिर में तोड़फोड़ कर भारत विरोधी और खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे हैं। हिंदू मंदिर में बीते 10 दिनों में यह तीसरा हमला है। इससे पहले हुए हमलों में भी खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अल्बर्ट पार्क इलाके में स्थित श्रीश्री राधा बल्लभ मंदिर में रविवार (22 जनवरी 2023) की रात को हमला हुआ। इस मंदिर को इस्कॉन मंदिर भी कहा जाता है। हमले के बाद, मंदिर की दीवारों में ‘खालिस्तान जिंदाबाद’, ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गए हैं। इसके अलावा, खालिस्तानी आतंकी भिंडरवाले को शहीद बताते हुए भी नारा लिखा गया।

बता दें कि जरनैल सिंह भिंडरांवाले एक खूँखार खालिस्तानी आतंकी था। वह 20,000 से अधिक हिंदू और सिखों की हत्या के लिए जिम्मेदार था। हालाँकि, अलगाववादी खालिस्तानी भिंडरांवाले को संत बताकर उसका महिमामंडन करते रहते हैं।

बता दें कि इससे पहले गत सोमवार (16 जनवरी 2023) को मेलबर्न के कैरम डाउन्स में स्थित ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर (Shri Shiva Vishnu Temple) पर हमला किया था। तोड़फोड़ के दौरान मंदिर की दीवारों पर  ‘टारगेट मोदी (मोदी को बनाओ निशाना)’, ‘मोदी हिटलर’ और ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लिखे गए थे।

वहीं, गत 12 जनवरी को भी मेलबर्न में ही BAPS स्वामीनारायण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने तोड़-फोड़ की थी। इसके बाद मंदिर की दीवार ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’, ‘मोदी हिटलर है’ और ‘भिंडरावाले जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे थे।

बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हो रहे इन हमलों की कड़ी निंदा की थी। साथ ही, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सरकार से इस पर जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया था। साथ कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यही नहीं, भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने भी इन घटनाओं पर दुख जताया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “भारत की तरह ही ऑस्ट्रेलिया भी एक गौरवशाली और बहुसांस्कृतिक देश है। मेलबर्न में दो हिंदू मंदिरों में हुई तोड़फोड़ से हम स्तब्ध हैं। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी जाँच कर रहे हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए हमारा मजबूत समर्थन है। लेकिन, इसमें घृणित भाषा और हिंसा को जगह नहीं है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया