‘कौन हैं ये लोग, कहाँ से आते हैं?’: आते ही बिक गए किम कार्दशियन के ₹4150 कीमत वाले ‘स्विम ग्लव्स’, वेटिंग लिस्ट में भी खरीददार

किम कार्दशियन की कंपनी के स्विम ग्लव्स की भारी डिमांड (फाइल फोटो)

किम कार्दशियन की कंपनी SKIMS ‘स्विम ग्लव्स’ लेकर बाजार में आई है, जिसकी इतनी ज्यादा माँग है कि इसे खरीदने के लिए लोगों की वेटिंग लिस्ट लगी हुई है। कुछ लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर वो कौन लोग हैं, जो इस ‘स्विम ग्लव्स’ को खरीद रहे हैं। और तो और, लोगों की इसकी उपयोगिता ही समझ नहीं आ रही है। फिर भी, ये धड़ल्ले से बिक रही है। भारत में इसका मूल्य 4150 रुपए है। ये 7 रंगों में उपलब्ध है, जिनमें से मात्र एक खरीददारी के लिए उपलब्ध हैं।

ऐसा इसीलिए, क्योंकि बाकी सभी वेटिंग लिस्ट में चल रहे हैं। गुरुवार (28 जुलाई, 2022) को किम कार्दशियन की कंपनी कपड़ों के जो स्विम कलेक्शंस लेकर आई है, उसमें से मात्र यही आइटम है जो पूरी तरह बिक चुका है। इससे पहले मार्च में एक कलेक्शन लॉन्च किया गया था, जिसमें ‘वन पीस’, ‘टू पेसस’ और कवर-अप वाले कपड़े शामिल थे। अमेरिका मे किम कार्दशियन के स्विम गलोवेस के दाम 48 डॉलर रखा रखे गए हैkkim

SKIMS की वेबसाइट पर बताया गया है कि इसे बाजू में पहना जाता है, ये बाजू ढकने के साथ-साथ दस्ताने का काम भी करता है। साथ ही इसे कई प्रकार की साइज में उपलब्ध कराया गया है। इसके विवरण मे लिखा है कि ये आपके स्विम लुक को सेक्सी बनाएगा। किसी भी स्विम स्टाइल के साथ इसे सूटेड बताया जा रहा है। इसे फैब्रिक से बनाया गया है, जिसे खींच कर लंबा किया जा सकता है। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया में लिखा कि वो लोग जो कुछ भी बना रहे हैं, हम सब उसे खरीद रहे हैं – ये क्या माजरा है?

एक व्यक्ति ने पूछा कि स्विम गलोवेस क्या होते हैं, क्या कोई उसे समझा सकता है? कुछ लोगों का मानना है कि कंपनी इससे एक नया ट्रेंड सेट करना चाह रही है। एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या लुक के लिए ही केवल कपड़े खरीदे जाते हैं? किम कार्दशियन ने हाल ही में कहा कि वो स्विम वेयर और नियमित कपड़ों के बीच कि जो पतली रेखा है, उसे थोड़ा और कम करना चाहती हैं। उन्होंने पूछा था कि क्या तैराकी वाले कपड़े खेल वगैरह या बोटिंग मे नहीं पहने जा सकते?

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया