जर्मनी के हैम्बर्ग एयरपोर्ट पर कार लेकर घुसा शख्स, किए फायर: उड़ानें रद्द, पुलिस ने इलाके को घेरा, साथ में रखा है बच्चा

एअरपोर्ट पर पहुँचे स्नाइपर जवान और एयरपोर्ट पर लगी आग को बुझाते कर्मचारी (चित्र साभार: @AdityaRajKaul/X)

जर्मनी के हैम्बर्ग में एक सिरफिरा एयरपोर्ट के रनवे पर गाड़ी लेकर घुस गया है। आशंका जताई जा रही है कि वह एक अपहरणकर्ता है। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सैकड़ों उड़ानों को या तो फिलहाल रोक दिया गया है या फिर रद्द कर दिया गया है।

हैम्बर्ग पुलिस द्वारा एक्स (पहले ट्विट्टर) पर दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को स्थानीय समय शाम 8:00 बजे एक सिरफिरा अपनी गाड़ी को एयरपोर्ट के बैरियर तोड़ते हुए रनवे तक ले गया, जिससे एयरपोर्ट का कामकाज रुक गया।

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर गाड़ी ले जाने वाले 35 साल के शख्स के साथ 4 साल का एक बच्चा भी है। पुलिस इसे अपहरण का मामला मानकर चल रही है। इस शख्स की पत्नी ने बताया है कि बच्चे को अपने पास रखने के विवाद में उसने अपहरण किया है। पति-पत्नी के बीच बच्चे को अपने रखने को लेकर पहले से विवाद चल रहा था।

इस शख्स ने अपनी गाड़ी से दो बार हवाई फायर किया और जलती हुई बोतलें भी फेंकी। पुलिल ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने किसी हमले की धमकी दी है या नहीं। हैम्बर्ग पुलिस उससे सम्पर्क साधने में सफल रही है और मनोवैज्ञानिकों के साथ उससे बातचीत कर रही है।

इस शख्स की पत्नी ने कहा कि आरोपित उसके संपर्क में है। इस दौरान हैम्बर्ग से उड़ने वाले सभी विमानों से लोगों को निकालकर आसपास के होटल में ले जाया गया है। किसी भी नई उड़ान पर रोक लगा दी गई है। बाहर से आने वाली उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया है।

एयरपोर्ट जाने वाली सड़कों और रेल को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर हैम्बर्ग एयरपोर्ट से कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कुछ हवाई जहाज़ों के पास जमीन पर आग लगी हुई है और उसे सुरक्षाकर्मी उसे बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस पूरी घटना में अभी तक किसी के घायल होने या मारे जाने की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय पुलिस और एयरपोर्ट सुरक्षा के अतिरिक्त घटनास्थल पर जर्मनी की स्पेशल फ़ोर्स, स्वाट और अन्य टीमें पहुँची हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया