पाकिस्तान को बहुत सपोर्ट करते हैं भारत के मुसलमान: वर्ल्ड कप को लेकर बोले PAK पूर्व गेंदबाज नावेद, सहवाग को आउट करने पर शेखी बघारी

नादिर के शो में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राना नावेद-उल-हसन ने आगामी वर्ल्ड कप मैच को लेकर एक भड़काऊ टिप्पणी की है। अपने बयान में राना नावेद-उल-हसन ने कहा है कि भारत के मुस्लिम मैच में पाकिस्तान को सपोर्ट करते हैं।

नावेद ने पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के साथ चैट शो के वक्त अपना यह बयान दिया। उन्होंने नादिर के साथ पॉडकॉस्ट में सवाल का जवाब देते हुए ऐसी भड़काऊ टिप्पणी की।

दरअसल, नादिर अली ने पूछा था, “वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान इंडिया खेलने जाएगा तो पाकिस्तान को कितना वहाँ सपोर्ट होगा और कौन सी टीम वहाँ ज्यादा मजबूत होगी।”

इसके जवाब में राणा नावेद उल हसन ने कहा कि इंडिया में कोई भी मैच हो तो फेवरेट तो इंडिया ही होती है। मगर जब मैच भारत-पाकिस्तान के बीच होता है तो भारत के मुसलमान पाकिस्तान को बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं। उन्होंने कहा- “मैंने दो मैच खेले वहाँ- अहमदाबाद और हैदराबाद में सब लोग सपोर्ट करते हैं।” नावेद ने बताया कि भारत के साथ खेलते हुए उनके लिए राहुल द्रविड को आउट करना बहुत मुश्किल होता था।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से ही हो जाएगी। लोगों में टूर्नामेंट को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। 50 ओवर के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान कभी भी भारत को नहीं हरा सका है।

इसी पॉडकॉस्ट में नावेद ने सहवाग को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “एक मैच में हमारे खिलाफ सहवाग 85 रन बनाकर खेल रहे थे। वही सीरीज थी जिसमें शाहिद अफरीदी ने शतक जड़ा था। हम दो मैच हारकर पीछे चल रहे थे। तीसरे गेम में सहवाग हमें मार रहे थे। हर गेंदबाज की पिटाई हो रही थी। मैंने कप्तान इंजी भाई को एक ओवर के लिए कहा।”

नावेद उल हसन ने कहा, “मैंने पहली गेंद धीमी बाउंसर डाली, सहवाग इसे खेल नहीं पाए थे। इसके बाद मैंने उनको कहा कि आप नहीं खेल सकते हो, आप यह कर ही नहीं सकते। अगर पाकिस्तान में होते, तो मैं समझता हूँ कि टीम में भी शामिल नहीं होते। कुछ बातें उन्होंने भी कही लेकिन मैं उनको चुभने वाली बात कहने में सफल रहा। इसके बाद मैंने इंजी भाई को कहा कि अगली गेंद पर सहवाग आउट होंगे। मैंने बैक ऑफ़ लेंथ से धीमे गेंद डाली और सहवाग इसे मारने के प्रयास में आउट हो गए। यह विकेट अहम था और हम मैच जीत गए।”

मालूम हो कि एक ओर नावेद ने जहाँ पॉडकास्ट में इस मैच में अपनी जीत का दावा किया है वहीं हकीकत यह है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 58 रन से हरा दिया था। नावेद ने सहवाग को आउट जरूर किया था। मगर मैच टीम इंडिया ने जीता था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया