पाकिस्तान: निकाह में सास ने दामाद को तोहफे में थमाई AK-47, शान से फोटो खिंचवाते Video वायरल

तोहफे में दामाद को AK-47 देती सास (वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट)

सोशल मीडिया में एक शादी समारोह का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला दूल्हे को तोहफे में AK-47 देते नजर आ रही है और समारोह में शामिल लोग यह देखकर खुशी से हल्ला मचा रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो पाकिस्तान में हुए एक निकाह का है। सास ने दामाद को शगुन में सबसे अलग तोहफा देने के चक्कर में AK-47 थमा दी। वीडियो की तारीख और जगह की पुष्टि नहीं हो पाई है।

वीडियो में हम देख सकते हैं कि सास पहले युवक को गले लगाती है, फिर कोई उसके हाथ में एके-47 देता है और वह उसे अपने दामाद को शान से सौंपती है। बंदूक को देख न केवल दूल्हा हँसता है, बल्कि दुल्हन भी मुस्कुराती है। वीडियो में नजर आ रहे सभी लोगों के हाव-भाव देखकर समझा जा सकता है कि इन सबके लिए शादियों में ऐसे हथियार का लेन-देन आम बात है।

वीडियो में सुनाई पड़ रही मेहमानों की आवाज से भी ये पता चल रहा है कि उन सबके लिए यह गौरव की बात है, इसीलिए वह रेहान नाम के दूल्हे को बार-बार बंदूक कैमरे में दिखाने को कह रहे हैं। सभी महिला के इस तोहफे को देखकर खुश हैं।

https://twitter.com/HussainIkhteyar/status/1331643120543535105?ref_src=twsrc%5Etfw

आपको जान कर हैरानी होगी कि कथित तौर पर पाकिस्तान की इस वीडियो में जहाँ दूल्हे को सामान्य तोहफों की तरह एके-47 दी जा रही है, उसी पाक से आए आतंकियों के पास ये बंदूक अक्सर पाई जाती है।

हैरानी इस बात की नहीं है कि शादी में किसी के हाथ में बंदूक देखी गई है। अमूमन भारत में कई बार शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की बात सामने आती रही है, लेकिन दूल्हे को तोहफे में शान से एके-47 देने का वीडियो मुमकिन है आपने आज पहली बार देखी हो।

PM इमरान खान भी सऊदी के प्रिंस को दे चुके हैं बंदूक का तोहफा

पाकिस्तान का रिश्ता बंदूक से बहुत करीब का है। पिछले साल जनवरी में इमरान खान ने अरब के प्रिंस फहाद बिन सुल्तान बिन अब्दुल अजीज ( Fahd bin Sultan bin Abdul Aziz ) को गोल्ड प्लेटेड क्लानिशकोव राइफल और बुलेट तोहफे में दी थी, जिसे लेकर ये स्पष्ट नहीं हुआ था कि उसे केवल एक प्रदर्शनी की तौर पर बनाया गया था या वह काम भी करती थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया