मोदी के नाम से करंट खाने वाले इमरान के मंत्री का पाक मीडिया ने किया बॉयकॉट

शेख रशीद अहमद ने हाल ही में कहा था कि उनके देश के पास पाव, आधा पाव के परमाणु बम हैं

पाकिस्तान की मीडिया ने देश के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद का बहिष्कार करने का फैसला किया है। लंदन में अंडे खाने वाले शेख अहमद शेखी बखारने के चक्कर अपनी बेइज्जती करवाने के लिए मशहूर हैं। पाकिस्तान के पास पाव, आधा पाव का एटम बम होने का दावा करने वाले अहमद को एक बार मोदी का नाम लेते ही करंट लग गया था।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान के नेशनल प्रेस क्लब (एनपीसी) ने उनके कवरेज पर अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा एक कैंसर पीड़ित पत्रकार के लिए शेख अहमद द्वारा ‘अपमानजनक’ भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर किया गया है।

मंगलवार को कैंसर पीड़ित पत्रकार के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर एनपीसी ने सात दिनों के लिए शेख रशीद पर प्रतिबंध लगाया है। क्लब की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जियो टीवी के वीडियो पत्रकार नासिर से एनपीसी अध्यक्ष शकील करार के मिलने के बाद यह फैसला लिया गया। पत्रकार नासिर का रावलपिंडी के बेनजीर भुट्टो अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है।

https://twitter.com/QundeelHashmi/status/1169158259774803969?ref_src=twsrc%5Etfw

नासिर ने करार को बताया कि रशीद ने हाल ही में जब अस्पताल का दौरा किया तो एक पत्रकार ने उनकी बीमारी के बारे में उन्हें बताया। इस पर रेल मंत्री ने नासिर के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया जिससे उसकी भावनाएँ आहत हुईं।

शेख रशीद की गिनती इमरान खान के कैबिनेट के बड़बोले मंत्रियों में होती है। इसके कारण अक्सर वे खुद का मजाक भी बना लेते हैं। वे भारत पाकिस्तान के बीच एक-दो महीने में परमाणु युद्ध होने की भविष्यवाणी भी कर चुके हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया