फिलीपींस में सेना का विमान क्रैश: 85 सवार मुस्लिम-बहुल क्षेत्र में आतंक के खिलाफ तैनाती के लिए जा रहे थे, 40 बचे

फिलीपींस में सेना का C-130 विमान क्रैश (साभार: Twitter - @AlertsPea)

फिलीपींस में सेना का एक विमान क्रैश हो गया है। इस विमान में 85 लोग सवार थे। फिलीपींस के सैन्य प्रमुख ने कहा कि एक सी-130 विमान (C-130 plane) सैनिकों को लेकर जा रहा था। ये विमान देश के दक्षिणी हिस्से में क्रैश हो गया। 

https://twitter.com/AlertsPea/status/1411556461365194754?ref_src=twsrc%5Etfw

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस विमान के जलते हुए मलबे से 40 लोगों को बचा लिया गया है। सी-130 विमान सुलु प्रांत में जोलो द्वीप पर उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी वक्त विमान क्रैश हो गया। फिलीपींस सैन्य प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना ने बताया, “विमान के मलबे से कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया है। हम कोशिश कर रहे हैं कि हम और लोगों की जान बचा सकें।” बचाव अभियान अभी जारी है।

https://twitter.com/AlertsPea/status/1411559633693544449?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के मुताबिक कई यात्रियों ने हाल ही में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण से स्नातक किया था और मुस्लिम-बहुल क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ने वाले संयुक्त कार्य बल के हिस्से के रूप में अशांत द्वीप पर तैनात करने के लिए ले जाए जा रहे थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया