तूफान में लड़खड़ाते विमान को तिरछा करके लैंड कराया, Crosswind Landing के लिए पायलटों की हो रही तारीफ: देखें वीडियो

ब्रिटेन में तेज हवाओं के बीच पायलट ने विमान को सफलतापूर्वक लैंड कराया (फोटो साभार: द सन)

ब्रिटेन (Britain) में बुधवार (2 नवंबर 2022) को तेज हवाओं के बीच Aurigny ATR72-600 नामक विमान को बेहद खतरनाक परिस्थितियों में लैंड कराया गया। विमान को लैंड कराने के लिए पायलट संघर्ष करते रहे। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान को असमान में तेज हवाओं के बीच डगमगाते हुए देखा जा सकता है। अंत में इसे ब्रिस्टल हवाई अड्डे पर लैंड करा लिया गया।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, जब विमान ब्रिस्टल एयरपोर्ट पर उतरने का प्रयास कर रहा था, तभी बरसात और तेज हवाओं के कारण विमान डगमगाने लगा। इसके चलते विमान को एयरपोर्ट पर उतारने में पायलटों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यहाँ तक कि रनवे के पास पहुँचने पर भी विमान खराब मौसम के कारण स्थिर नहीं हो पा रहा था। कई लोग इस दिल दहला देने वाली लैंडिंग का नजारा देखकर हैरान रह गए। लेकिन पायलटों ने अपनी सूझबूझ से कुछ ही सेकंड के बाद विमान को लैंड कराने में सफलता हासिल की।

बताया जा रहा है कि यूके में तूफान, बारिश और तेज हवा के कारण यह भयावह स्थिति देखने को मिली। जब विमान लैंडिंग कर रहा था, उस समय 44 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल रही थी। मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया था कि सड़क, रेल, हवाई और नौका परिवहन में देरी की संभावना है और बिजली जाने की संभावना है। दक्षिणी स्कॉटलैंड में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक और उत्तरी आयरलैंड में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि इस साल फरवरी में लंदन का एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ था। विमान के पहियों ने दो बार जमीन को छुआ और वह फिर से उड़ने लगा। वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि विमान ने जमीन को पूरी तरह छू लिया था, जिसके चलते विमान वहाँ पलट भी सकता था, लेकिन पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को ऊपर की तरफ उड़ाना शुरू किया, जिससे लोगों की जान बच सकी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया