POK में प्रदर्शनकारियों के बाद पत्रकारों पर टूटा कहर, पाक पुलिस ने प्रेस क्लब में घुसकर पीटा

POK में पत्रकारों पर बरसा पुलिस का कहर

पाक अधिकृत कश्मीर (POK) के मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारियों पर अपना कहर बरसाने के बाद पुलिस ने वहाँ के पत्रकारों को भी प्रेस क्लब में घुसकर पीटा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार (अक्टूबरर 22, 2019) को पीओके के प्रेस क्लब में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पिपुल्स नेशनल एलांएस द्वारा की जा रही प्रेस वार्ता के दौरान दबिश दी और फिर जमकर पत्रकारों पर लाठी बरसाई। पत्रकारों के कैमरे और अन्य उपकरण भी तोड़ दिए।

https://twitter.com/ani_digital/status/1186739490255036417?ref_src=twsrc%5Etfw https://platform.twitter.com/widgets.js

गौरतलब है कि मुजफ्फराबाद में ये एक दिन में दूसरी घटना है, जहाँ पाक पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया। पत्रकारों का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर पीटा गया। एएनआई द्वारा जारी की वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस किस तरह बेरहमी से पत्रकारों को मार रही है।

https://twitter.com/QammarAbbas110/status/1186860472001323008?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के मुताबिक प्रेस वार्ता में जेकेपीएनए ने गुरुवार को लंदन में पाकिस्तान हाई कमीशन के गेट के सामने धरना देने की धमकी दी थी। जिसके बाद मुजफ्फराबाद में पाक पुलिस ने ये कार्रवाई की। इस घटना से पहले मुजफ्फराबाद में ही AIPA (ऑल इंडिपेंडेंट पार्टीज अलायंस) के बैनर तले पाकिस्तान से आजादी की माँग उठाने वाले प्रदर्शनकारियों पर भी पुलिस ने अपनी बर्बरता दिखाई थी।

https://twitter.com/SabahKashmiri/status/1186841880526344192?ref_src=twsrc%5Etfw

इस रैली में पहुँचकर पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया था। आँसू गैस के गोले दागे और फायरिंग भी की थी। इस दौरान दो लोगों की मौत और 80 लोगों के घायल होने की खबर आई थी। बता दें कि पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाक पुलिस प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटती और फायरिंग करती दिख रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया