बच्चों के खिलौने से भी इस्लाम को खतरा: फुटबॉल वर्ल्ड कप के मेजबान कतर ने लगाया बैन, कहा- इनके रंग LGBT फ्लैग जैसे

कतर में बच्चों के खिलौनों पर बैन (साभार: Dailymail)

कतर में अगले साल फुटबॉल विश्वकप का आयोजन किया जाना है। इस दौरान दुनियाभर से लोगों के इस रूढ़िवादी इस्लामी देश में पहुँचने की उम्मीद है। उससे पहले यहाँ बच्चों के कुछ खिलौनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसकी वजह इनका रंग बताया गया है जो कथित तौर पर इस्लामी मूल्यों के खिलाफ है।

रिपोर्ट के अनुसार रंगे बिरंगे खिलौनों को दुकानों से जब्त किया गया है। देश के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें रंग-बिरंगे खिलौनों पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन रेनबो कलर्स के कुछ खिलौने एलजीबीटी फ्लैग जैसे दिखते हैं। उन्होंने बताया कि जिन खिलौनों को बैन किया गया है, उनका रंग कुछ-कुछ LGBTQ फ्लैग जैसा है। बता दें कि कतर में समलैंगिकता गैरकानूनी है।

जानकारी के मुताबिक वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कतर के अलग-अलग क्षेत्रों की दुकानों में जाँच अभियान चलाने के आदेश दिए थे। इससे संबंधित जो ट्वीट किया गया है, उसमें कुछ खिलौनों जैसे रबर स्ट्रेस बॉल और दूसरी चीजों की तस्वीर भी लगाई गई है और ये रेनबो कलर्स के हैं। साथ ही मंत्रालय ने नागरिकों और निवासियों से अपील की है कि अगर उन्हें इस्लाम विरोधी किसी लोगो या डिजाइन का पता चलता है तो वे तुरंत इसकी जानकारी दें।

उल्लेखनीय है कि नवंबर में इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन ने LGBTQ फैन्स को आश्वासन दिया था कि विश्व कप के लिए देश में उनका स्वागत किया जाएगा। एसोसिएशन ने कतर से टूर्नामेंट के लिए अपने LGBTQ विरोधी रुख को नरम करने के लिए कहा था कि टूर्नामेंट के दौरान एलजीबीटी फ्लैग की अनुमति होगी। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया