पाक में नाबालिग हिंदू लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन पर भारतीयों का लंदन में इंसाफ दिलाने के लिए प्रदर्शन जारी

लंदन में भारतीय प्रवासियों का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

ब्रिटेन के लंदन में भारतीय प्रवासियों ने संयुक्त राष्ट्र (UN) कार्यालय के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय प्रवासियों ने पाकिस्तान में एक नाबालिग हिंदू लड़की महक कुमारी, जिसे जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया था और सिंध में मुस्लिम व्यक्ति से शादी कराई गई थी, के लिए न्याय की माँग की।

https://twitter.com/ANI/status/1232143243288006656?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘जस्टिस फॉर महक कुमारी’, ‘स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट्स’ जैसे पोस्टर लेकर नारे लगाते दिखे। बता दें कि महक कुमारी को इंसाफ दिलाने के लंदन में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

बीते 15 जनवरी को सिंध प्रांत के जकोबाबाद निवासी विजय कुमार की 15 वर्षीय बेटी महक कुमारी को अली रजा नाम के एक युवक ने अगवा कर लिया था। जिसके बाद आरोपित युवक ने महक कुमारी को जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराकर उससे निकाह कर लिया।

इस घटना में आरोपित दो बार शादी कर चुका है और उसके 4 बच्चे भी है, उसके बाद उसने ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया था। मामला कोर्ट में पहुँचने के बाद महक ने जज के सामने कहा कि उसे इस्लाम धर्म में नहीं रहना, ना ही उसे किसी मुस्लिम युवक के साथ रहना है। पीड़ित महक कुमारी ने कहा था कि उसे अपने घर जाना है और अपने माता-पिता के साथ रहना है।

महक के इस बयान के बाद पाकिस्तानी मौलवियों ने उसे मौत के घाट उतारने का फतवा भी जारी किया था। अभी हाल ही में जकोबाबाद सेशन कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि महक कुमारी को चाइल्ड शेल्टर होम में दो साल तक रखा जाएगा। हालाँकि, कोर्ट के इस फैसले से कोई भी खुश नहीं है। ज्ञात हो कि इससे पहले बीते 17 और 18 फरवरी को भी प्रवासी भारतीयों ने महक को इंसाफ दिलाने के लिए लंदन स्थित पाकिस्तानी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था।

‘इस्लाम कबूल नहीं, डर कर किया था निकाह’ – नाबालिग हिन्दू लड़की के लिए कट्टरपंथियों ने माँगी मौत की सजा

मैं अली के साथ नहीं रहना चाहती, मुझे इस्लाम कबूल नहीं: 15 साल की लड़की ने कोर्ट में लगाई गुहार

15 साल की हिन्दू लड़की ने अमरोत शरीफ में क़बूल किया इस्लाम, 4 बच्चों के बाप से हुआ निक़ाह

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया