रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने लाइव आकर किया युद्ध का ऐलान, यूक्रेन में हो रहे धमाके

पुतिन ने किया युद्ध का ऐलान (फाइल फोटो)

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध का ऐलान कर दिया है। उन्होंने टीवी पर लाइव संबोधन में पूर्वी यूक्रेन में ‘स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन’ के आदेश दिए। इसके बाद विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में बड़े धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी। पुतिन ने जब ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की उसी वक्त न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक भी चल रही थी। लेकिन परिषद की अपील को पुतिन ने अनसुना कर दिया। उन्होंने चेताया है कि जो भी इसमें हस्तक्षेप करेगा उसे भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में भी विस्फोटों की आवाज सुनी गई है। रूस के इस एक्शन की आशंका पिछले कई दिनों से जताई जा रही थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया